Posts

Showing posts with the label Cricket Updates

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20

Image
इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  केप टाउन इंग्लैंड की टीम ने केप टाउन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही है। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बेटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड का मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला   इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला   किया था। और यह फैसला उनके हित में गया और इंग्लैंड ने 5 विकेट से  जीत दर्ज की। क्रिकेट की खबरे  मैच का स्कोरकार्ड देखे     साउथ अफ्रीका की शरुआत  अच्छी नहीं   साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे ओपनर बाउमा (5) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। उन्हें सैम करन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। मिडल  आर्डर ने संभाला साउथ अफ्रीका को  पहली विकेट जल्दी गिरने  बाद  फाफ डु प्लेसिस (40 गेंद, 58 रन) की हाफ सेंचुरी, डि कॉक (23 गेंदों में 30 रन), डुसेन (29 गेंद, 37 रन) और क्लासेन (12 गेंद, 20 रन) की छोटी लेकिन अहम पारियो

वेस्टंइडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 , 27 Nov. 2020

Image
वेस्टंइडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20  वेस्टइंडीज  के खिलाफ 3 टी-20 मैच के पहले मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का करना पड़ा और कीवी टीम को 176 रन का टारगेट मिला। जिमी नीशम की 48 रन की नाबाद पारी और लोकी फर्ग्यूसन के 5 विकटों की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डकवर्थ लुइस नियम से रिवाइज हुआ टारगेट बारिश के कारण मैच 16-16 ओवर का करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के बाद न्यूजीलैंड को 16 ओवरों में 176 रनों का टारगेट मिला। मेजबान टीम ने 15.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया  न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग  फैसला लिया और इस 16 ओवर के मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी  प्रदर्शन किया।   स्कोरकार्ड देखे यहां  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच  वेस्टइंडीज का मिडल आर्डर विफल  वेस्टइंडीज की ओपनिंग शानदार रही और ओपनर ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले

भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच 27 Nov. 2020

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच  भारत 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी हुई है , और आज 27 नवम्बर 2020 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। भारत ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे, 3 T-20 और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। भारत ने अपना पहला मैच 66 रनो से गवां दिया। Teams: India (Playing XI): Shikhar Dhawan, Mayank Agarwal, Virat Kohli(c), Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Navdeep Saini, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah Australia (Playing XI): Aaron Finch(c), David Warner, Steven Smith, Marcus Stoinis, Marnus Labuschagne, Glenn Maxwell, Alex Carey(w), Pat Cummins, Mitchell Starc, Adam Zampa, Josh Hazlewood ऑस्ट्रलिया कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीत कर कहा की हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन, भीड़ के सामने खेलना अच्छा रहेगा। विकेट अच्छा लग रहा है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर रन बना सकते हैं और बचाव कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ वापस आ गया है, वह मिशेल मार्श की जगह लेता है।  विराट कोहली - एक टीम के रूप में अच्छी शुरुआ

विराट कोहली की अवकाश की बात सुनकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर बोले

Image
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा  भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है  और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है,  भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे , तीन टी - 20  और चार टेस्ट मैच खेलेगी।  विराट कोहली ने BCCI से  पितृत्व अवकाश माँगा था जो की भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अवकाश की मंजूरी दे दी है। और विराट कोहली  एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा  के साथ रहना चाहते हैं।    ऑस्ट्रेलया कोच लैंगर  का बयान  विराट कोहली की अवकाश की बात सुनकर ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच  जस्टिन लैंगर  बोले की    विराट कोहली    के पितृत्व अवकाश  लेने के फैसले की मैं प्रशंसा करता हूँ ह लेकिन उन्होंने कहा कि इससे बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी टेस्ट सीरीज में कोहली की अनुपस्थिति का प्रभाव भारतीय टीम पर पड़ेगा।    आईपीएल 2020 के महत्वपूर्ण खिलाडी  Cricket Updates  लैंगर ने वीडियो कॉन्फ्रसिंग के दौरान पत्रकारों से से बातचीत की और खा कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाडी है हैं और मैंने अपने करियर में उनसे बेहतरीन  बल्लेबाज नहीं देखा है।  को

आईपीएल 2020 के महत्वपूर्ण खिलाडी

Image
 आईपीएल 2020 के महत्वपूर्ण खिलाडी  आईपीएल 2020 का ख़िताब जीत कर मुंबई ने 5 ख़िताब अपने नाम दर्ज कर लिए। आईपीएल 2020 फाइनल मुकाबला दिल्ली vs मुंबई जोफ्रा आर्चर | अधिकांश मूल्यवान खिलाड़ी (20 विकेट, 175 डॉट, 5 कैच, 10 छक्के): पुरस्कार प्राप्त करने के लिए वास्तव में आभारी हैं। यह टीम के लिए भी अच्छा नहीं था, और उम्मीद है कि इससे पता चलता है कि मैं क्या कर सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि इससे टीम को थोड़ी और मदद मिलेगी। केएल राहुल | ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन: 670, औसत: 55.83, एसआर 129.34, 58 चौके, 23 छक्के): उन्होंने कहा सभी समर्थकों को एक बड़ा धन्यवाद। ऑरेंज कैप जीतना अच्छा लगता है, लेकिन यह अच्छा होता अगर हम टूर्नामेंट में आगे बढ़ जाते। हालाँकि मुझे इस टूर्नामेंट के लीडर होने के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। Cricket Updates कगिसो रबाडा | पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट: 30, ईआर: 8.34, औसत: 18.26, एसआर: 13.13) ट्रेंट  बाउल्ट सीजन के "पॉवरप्लेयर" हैं, पॉवरप्ले ओवरों के भीतर उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए, इस सीज़न में पांच बार पुरस्कार जीता। इशान किशन ने इस सीज़न में सबसे अधिक छक्कों

आईपीएल 2020 फाइनल मुकाबला दिल्ली vs मुंबई

Image
आईपीएल 2020 फाइनल मुकाबला दिल्ली vs मुंबई    दुबई में खेला गया मुकाबला मुंबई ने अपने  नाम कर लिया और इस जीत के साथ मुंबई ने आईपीएल में इतिहास रच दिया सबसे ज्यादा जितने वाली टीम मुंबई ने ये 5 वी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया। मुंबई को टक्कर देने वाली दिल्ली मुंबई के सामने ढेर हो गई और मुंबई इस मुकाबले को एक तरफा बनाकर जीत गए। आइये देखते है कैसे मुंबई ने ये फ़ाइनल मुकाबला अपने नाम किया।  Mumbai vs Delhi, Final, Scorecard दिल्ली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला  दिल्ली की टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था और वही मुंबई ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को टीम में शामिल किया था।   दिल्ली ने टॉस जीता तो सोचा मैच  भी जीत लेंगे पर यह दिल्ली की भूल थी टॉस जीत पर मैच नहीं जीत पाए और मुंबई को आसान जीत दे दी।  दिल्ली की ओपनिंग बिखरी  दिल्ली को अपने ओपनिंग पर पूरा भरोषा था लेकिन उनका यह भरोशा बोल्ट  ने बुरी तरह तोड़ दिया और पहले ओवर में ही स्टोइनिस को विकेट कीपर डिकॉक के हाथो आउट कैच थमा दिया स्टोइनिस बिना खाता खोले चले बने इसके बाद आये रहाणे और इनका भी वही हाल हुए मात्र 2 रन बनाकर बो

आईपीएल 2020 क्वालीफ़ायर मैच नंबर 2( दिल्ली vs हैदराबाद)

Image
आईपीएल 2020 क्वालीफ़ायर मैच नंबर 2 (अबू धाबी )   दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन करने के बाद यंहा तक पहुंची और फाइनल का अपना रास्ता पूरा किया। यह मैच दिल्ली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था और दिल्ली ने अपने इस महत्वपूर्ण मैच में अपना फाइनल तक का सफर भी तय कर लिया और हैदराबाद को 17 रन से हराकर पहली बार फाइनल में अपनी स्थान बनाया। आइये देखते है की दिल्ली ने हैदराबाद को कैसे मात दी।  मैच का स्कोर देखे  हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) - एलिमिनेटर मैच   अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला  टॉस जितने के बाद अय्यर ने कहा :- SRH के खिलाफ हमारी दो आउटिंग थी और मुझे लगता है कि यह उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए एक बेहतर आउटफील्ड है। यह एक अच्छी सतह है। हमारी टीम को एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा, और होमवर्क सही करना होगा और मुझे लगता है कि हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद एक अद्भुत गेंदबाज है जो खेल को बदल सकता है। हमें उसके बारे में जागरूक होना होगा और स्मार्ट तरीके से खेलना होगा। प्रवीण दुबे और हेटमेयर को हमने टीम में स्थान दिया हैं। चीजों को सरल रखना महत्वपू

Pakistan vs Zimbabwe, 1st T20I:

Image
Pakistan vs Zimbabwe , 1st T20I :  ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला : ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ये फैसला उनके लिए अच्छा भी था और वह ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 156 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिया 20 ओवर में 6 विकेट खोकर।  और देखा जाये तो यह सम्मान जनक स्कोर थे ज़िम्बाब्वे की तरफ से।   मैच का स्कोरबोर्ड देखे Chibhabha खाता नहीं खोल पाए  ज़िम्बाब्वे के कप्तान खाता ही नहीं खोल पाए और पहले ओवर में ही मोहम्मद की बोल पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।  हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) - एलिमिनेटर मैच   माधिविरे ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक  माधिविरे ने टीम को सम्मानजनक  स्कोर तक पहुंचाया और नाबाद 70 रन की पारी खेली। मधीवीरे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 48 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाया.  ओपनर और विकेटकीपर ब्रेंडन टेलर ने 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए जबकि सीन विलियम्स ने 4 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली.   PAK vs ZIM, 3rd ODI: जिम्‍बाब्‍वे ने किया उलटफेर, सुपर ओवर में पाकिस्‍तान पर दर्ज की जीत हरिस रउ