Posts

Showing posts with the label इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20

Image
इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  केप टाउन इंग्लैंड की टीम ने केप टाउन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही है। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बेटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड का मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला   इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला   किया था। और यह फैसला उनके हित में गया और इंग्लैंड ने 5 विकेट से  जीत दर्ज की। क्रिकेट की खबरे  मैच का स्कोरकार्ड देखे     साउथ अफ्रीका की शरुआत  अच्छी नहीं   साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे ओपनर बाउमा (5) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। उन्हें सैम करन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। मिडल  आर्डर ने संभाला साउथ अफ्रीका को  पहली विकेट जल्दी गिरने  बाद  फाफ डु प्लेसिस (40 गेंद, 58 रन) की हाफ सेंचुरी, डि कॉक (23 गेंदों में 30 रन), डुसेन (29 गेंद, 37 रन) और क्लासेन (12 गेंद, 20 रन) की छोटी लेकिन अहम पारियो