Posts

Showing posts with the label papa

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

A Poem for Father - पापा बच्चो के लिए हिम्मत (Importance of Father)

Image
पापा बच्चो के लिए हिम्मत  पापा के शब्द से ही मन में हिम्मत आती है पापा की छवि मन में समाती है पापा अपने बच्चो को हिम्मत देने वाली एक कुंजी है क्योकि बच्चे ही तो पापा के लिए पूंजी है  देखो कैसा समय आ गया है कि  पापा दिल में गम लिए  चुप बैठे है और बच्चे है की पापा से रूठे बैठे है पापा ही तो बच्चे को ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाते  है  बच्चे को कभी गोदी तो कभी पीठ पर घुमाते है  और जब बच्चो का ये सब करने का समय आता है  तो वही बच्चा पापा से कोसो मील दूर हो जाता  है  पापा बच्चो से कभी शिकायत नहीं करते है  बच्चो के फैसलों पर उनके साथ खड़े होते है  और आज के बच्चे अपने ही पापा को गलत समझते रहते  है  फिर वही बच्चे अपने पापा के फैसलों पर ऊँगली उठाते है  और बच्चे अपना समय भूल जाते है  पापा के लिए बच्चे कभी अकेले  नहीं होते है  क्योकि बच्चो की परछाई बनकर पिता हमेशा उनके साथ होते  है।  Kalyug Changed everything - (देखो भाई कैसा कलयुग आया है ) जिद्दी बच्चे की कहानी - how to explain to a stubborn child मैं उम्मीद करता हूँ आप सभी  को मेरी कविताये और मेरी सोच पसंद आती है  अगर आपको कोई भी कमी मिले तो कृप्या आप