Posts

Showing posts with the label न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच

Image
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच  न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दूसरा टी-20 जीत लिया है। माउंट माउनगुई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 45 बॉल पर सेंचुरी लगाई। वे न्यूजीलैंड के सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोलिन मुनरो के नाम था। उन्होंने 2018 में विंडीज के खिलाफ ही 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। स्कोरकार्ड देखे  क्रिकेट की खबरे देखे  वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का टी-20 वनडे वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बोलिंग का फैसला  वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया और ये मैच वो हार गए इस मैच को हारकर वेस्टइंडीज सीरीज भी हार गए। और न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर 2-0 से बढ़त बना चुकी है। फिलिप्स की सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रलिया का दूसरा टी-20 मैच  www.idealjaat.com   साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का  पहला टी-20