Posts

Showing posts with the label दिल्ली vs हैदराबाद

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

आईपीएल 2020 क्वालीफ़ायर मैच नंबर 2( दिल्ली vs हैदराबाद)

Image
आईपीएल 2020 क्वालीफ़ायर मैच नंबर 2 (अबू धाबी )   दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन करने के बाद यंहा तक पहुंची और फाइनल का अपना रास्ता पूरा किया। यह मैच दिल्ली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था और दिल्ली ने अपने इस महत्वपूर्ण मैच में अपना फाइनल तक का सफर भी तय कर लिया और हैदराबाद को 17 रन से हराकर पहली बार फाइनल में अपनी स्थान बनाया। आइये देखते है की दिल्ली ने हैदराबाद को कैसे मात दी।  मैच का स्कोर देखे  हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) - एलिमिनेटर मैच   अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला  टॉस जितने के बाद अय्यर ने कहा :- SRH के खिलाफ हमारी दो आउटिंग थी और मुझे लगता है कि यह उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए एक बेहतर आउटफील्ड है। यह एक अच्छी सतह है। हमारी टीम को एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा, और होमवर्क सही करना होगा और मुझे लगता है कि हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद एक अद्भुत गेंदबाज है जो खेल को बदल सकता है। हमें उसके बारे में जागरूक होना होगा और स्मार्ट तरीके से खेलना होगा। प्रवीण दुबे और हेटमेयर को हमने टीम में स्थान दिया हैं। चीजों को सरल रखना महत्वपू