Posts

Showing posts with the label गूगल प्ले का हमारी जिंदगी में योगदान

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

गूगल प्ले का हमारी जिंदगी में योगदान ,गूगल प्ले का फायदा , गूगल प्ले को लॉगिन कैसे करे

Image
गूगल प्ले का हमारी जिंदगी में योगदान  अगर आप एंड्राइड फ़ोन का प्रयोग कर रहे है तो आप सभी ने उसमे गूगल प्ले देखा होगा।  गूगल प्ले क्या है इसका आसान सा जवाब यही है की यह एंड्राइड मार्किट प्लेस है , जिस तरफ एप्पल के पास अपने प्ले स्टोर है उसी तरह गूगल के पास अपना गूगल प्ले स्टोर है जो की एंड्राइड फोन में होता है। यह हर एंड्राइड फोन में इनस्टॉल होती है।  और इसका प्रयोग करना भी आसान है।  एंड्रॉयड मार्केट, गूगल संगीत, और गूगल ई-बुक्सस्टोर के विलय साथ 6 मार्च 2012 को गूगल प्ले शुरू किया गया था। गूगल प्ले स्टोर पर 1,430,000 से अधिक एप्प्स प्रकाशित और पचास अरब से अधिक डाउनलोड हो गए है।    गूगल प्ले को लॉगिन कैसे करे गूगल प्ले को इस्तेमाल  करने के लिए आपके पास गूगल की मेल में लॉगिन होना जरूरी है या फिर आप नयी गूगल पर मेल बनाये।  क्योकि जब हम गूगल प्ले को ओपन करेंगे तो वो आपकी गूगल की मेल id मांगता है और जब हम उसमे अपनी गूगल मेल id और पासवर्ड डालेंगे उसके बाद आसानी से गूगल प्ले ओपन हो जायेगा और आप इसका प्रयोग कर सकते है। गूगल प्ले का फायदा  अब बात करते है की गूगल प्ले का हमारे किस काम आती है ? ग