Posts

Showing posts with the label arrange marriage

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

Arrange Marriage

Image
Arrange Marriage  जिन्हे हम जानते भी नहीं थे  उन्हें अपना जीवन साथी बनाया है हमने  इस रिश्ते को दिल से अपनाया है हमने  परिवार की ख़ुशी में खुद को ढाला है हमने  जब ही तो इस Arranged Marriage दिल से निभाया है हमने  उस अजनबी के साथ जीवन भर रहने की कशम खाई है हमने   बचपन से जिन माता पिता के साथ रहे एक झटके में ही उनसे दूर हो गए  देखते ही देखते उनके घर भी एक माता पिता और बन गए  कोई उन्हें सास ससुर कहता है  उन्हें माता पिता के रूप में अपनाया है हमने  कुछ महीने तो जी नहीं लगता है  मन करता है यहाँ से भाग जाऊं  अपने बचपन के माता पिता के पास लौट जाऊ  फिर इस दिल को संभालना पड़ता है  आंसूं बहाकर खुद को रोकना  पड़ता है  माँ के कहने पर हर रिश्ते को गहराई से जाना है हमने  इस सफर में हमसफ़र अच्छा मिल जाए तो  सारे गीले सिकवे मिट जाते है  हर कठिन सफर को सरलता से पार कर लेते है  क्योकि उस हमसर ने कभी गले लगा कर समझाया हमें  कभी गोदी में लिटाकर इन अश्को को हटाया  है उसने  तो कभी अपने माता पिता के सामने हमको पलकों पर बिठाया है उसने   इस तरह  यह ज़िन्दगी अच्छी कट जाती है  बस खुद को समझाना पड़ता  है  कुछ गलत फैसले