Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cricket Updates

Pakistan vs. Zimbabwe - 3rd ODI (SUPEROVER)

Pakistan vs. Zimbabwe - 3rd ODI ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला :- ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया ज़िम्बाब्वे इस सीरीज को पहले हार चुकी थी 3 मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान 2 - 0 से बढ़त बना चूका था. लेकिन 3 और  आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे ने वापिसी की और मैच जीता।  ज़िम्बाब्वे की 3 विकेट सस्ते में गिरी  ज़िमबाब्वे के कप्तान खाता खोले बिना ही आउट  गए  और 22  रन पर 3 विकेट खो दी 8 ओवर के अंदर ही।   स्कोरबोर्ड देखे Sean Williams ने बनाया नाबाद शतक  सीन विलियम्‍स की 135 गेंदों पर 118 रन की नाबाद पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 278/6 बनाए विलियम्स ने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 84, वेस्ली माधवेरे (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 और रजा के साथ छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके जिंबाब्वे को संभाला।    Cricket Updates ज़िमबाब्वे का सम्मानजनक स्कोर  विलियम्स के नाबाद 118, ब्रेंडन टेलर के 56 और सिकंदर रजा के 45 रन की बदौलत टीम छह विकेट पर 278 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही. मोहम्मद हसनेन की शानदार गेंदबाजी    पाकिस्त

हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) - एलिमिनेटर मैच

अबू धाबी - शेख ज़ायेद स्टेडियम  07-11-2020 दिन शुक्रवार को हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच दूसरा एलिमिनेटर  मैच खेला गया IPL के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ बेंगलुरु का सीजन में सफर खत्म हो गया। वहीं, हैदराबाद फाइनल से सिर्फ एक कदम दूर है। जिसके लिए उसे 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर-2 में भिड़ना होगा। और उस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह आईपीएल 2020 फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी।   SRH ने टॉस जीता और लिया पहले बोलिंग का फैसला  हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया और फैसला उनके और उनकी टीम के लिया  फायदेमंद रहा और उनकी टीम फाइनल के और करीब पहुंची।  IPL 2020: हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB), इस मैच का स्कोरकार्ड मैच की अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करे   बेंगलुरु में 4 और हैदराबाद में एक बदलाव बेंगलुरु की टीम में 4 बदलाव किए गए। जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना और शाहबाज अहमद को टीम में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह एरॉन फिंच,

मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स पहला क्वालीफायर मैच

दुबई में पहला क्वालीफ़ायर मैच 6-11-2020 दिन गुरुवार को मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स पहला क्वालीफायर मैच खेला गया जिसमे मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स 57 रन से हराकर को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल में जगह बना ली। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब मुंबई इंडियन 6 बार आईपीएल का फाइनल मैच खेलेगी। अय्यर ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाज़ी का फैसला  अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उनके ऊपर भारी पड़ा। मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी की और दिल्ली को एक विशाल 200 रन का स्कोर दे डाला । और दिल्ली की टीम उस स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही।  IPL 2020: मुंबई vs दिल्ली @ दुबई, इस मैच का स्कोरकार्ड मुंबई ने बुमराह, बोल्ट और हार्दिक को खिलाया  मुंबई की टीम ने अपने  पिछले मैच में बुमराह , बोल्ट और हार्दिक को रेस्ट दिया था और उस मैच में उन्हें 10 विकेट से हार का सामना भी करना पड़ा और वही इस मैच में मुंबई अपने इन धुरंदरों के साथ मैदान में उत्तरी और अपने नाम फाइनल की जीत दर्ज की ! पिछले कुछ मैच के लिए क्लिक करे शून्य पर आउट रोहित और एक रिकॉर्ड  मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच

आईपीएल के 13 वें सीजन के 56 वा मैच हैदराबाद (SRH) Vs मुंबई इंडियन (MI)

आईपीएल के 13 वें सीजन के 56 वा  मैच  हैदराबाद (SRH) Vs  मुंबई इंडियन (MI) के बीच खेला गया! यह मैच हैदराबाद के पॉइंट से बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योकि प्ले-ऑफ़ में जगह बनाने के लिए उन्हें ये मैच जीतना जरूरी था और हैदराबाद की टीम ने जीत को बहुत आसानी से प्राप्त किया उन्होंने मुंबई की टीम को 10 विकेट से हराया और ये देखकर ऐसा लग रहा थे की हैदराबाद की टीम जीत के साथ साथ पॉइंट के लिए भी खेल रही हो! वही मुंबई को इस मैच के हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता! क्योकि मुंबई की टीम पहले ही प्ले-ऑफ में आ चुकी है और पहले  पायदान पर है ! रोहित की टीम में वापिसी  रोहित आईपीएल के कुछ मैचों में बाहर थे क्योकि वह चोटिल थे और इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी नहीं ले जा रहे है ! लेकिन उन्होंने मैच में वापिसी की लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए और संदीप शर्मा का शिकार बने उन्होंने सिर्फ 4 रन ही बनाये ! हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता  हैदराबाद की टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया ! और उनका यह फैसला सफल ही हुआ और उनके गेंदबाज़ो ने अच्छी बोलिंग भी की ! सदीप शर्मा ने शुरआत में ही मुंबई को बैटिंग

IPL के 13 वें सीजन के 55 वें मैच में DC Vs RCB

आईपीएल के 13 वें सीजन के 55 वें  मैच में दिल्ली कैपिटल (DC ) Vs  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के बीच मैच खेला गया ! यह मैच दोनों टीमों को लिए निर्णायक मैच था क्योकि जो भी   टीम जीत हासिल करती वह 2 नंबर पर आ जाती ! और दिल्ली कैपिटल ने जीत हासिल की रॉयल  चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6  विकेट से हरा दिया ! जीत के  प्ले-ऑफ में क्वालीफाई करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है ! अब 5 नवम्बर को दिल्ली का मुकाबला  क्वालीफायर -१ मुंबई इंडियंस के साथ होगा ! वही हार  बाद भी RCB प्ले-ऑफ में जगह बनाने  हुई और वह नंबर 3 पर कायम है !   इस मैच में DC ने टॉस जीता और दिल्ली के कप्तान ने कहा कि  हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ओस एक बड़ी भूमिका निभाने जा रही है। पिछले खेलों को देखते हुए सतह एक बेल्टर थी। यह पिच  बल्लेबाजी के लिए भी अद्भुत है। इसलिए रनो का पीछा करते हमारा खेल अच्छा रहेगा और हम रन-रेट के साथ-साथ उन कुछ बातो पर से स्पष्ट रूप से विचार करेंगे। हमारे पास तीन बदलाव हैं - रहाणे, एक्सर और सैम्स को टीम में शामिल किया गया  हैं। यह एक जटिल स्थिति है, लेकिन आईपीएल एक  ऐसा शानदार टूर्नामेंट  है,

IPL 13वें सीजन मैच 54 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) Vs. ने राजस्थान रॉयल्स (RR)

  IPL के 13वें सीजन के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता प्ले-ऑफ की रेस में बरकरार है। वहीं, राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकीं।   Stive Smith ने टॉस जीता और कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, ऐसा लगता है कि ओस आ रही है और यह बड़ा कारण है। हमने टूर्नामेंट के अधिकांश हिस्से को अच्छी तरह से गेंदबाजी की है और उम्मीद है कि हम आज रात अच्छी तरह से खेलेंगे। जिन खेलों में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, हमारे वरिष्ठ बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और सौभाग्य से स्टोक्स और सैमसन अच्छे प्रदर्शन में हैं। हमने टीम में कोई बदलाव  नहीं किया है । Ean Morgan ने टॉस हरने के बाद कहा   कि  हम पीछा करना पसंद करेंगे। यह वापस पकड़ने के लिए एक रात नहीं है और इसके लिए हमें एनआरआर में सुधार करने की आवश्यकता है।  रॉयल्स कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, कोलकाता के कैप्टन इयोन मोर्गन ने टीम में दो

IPL 2020 मैच 53 किंग्स इलेवन पंजाब Vs चेन्नई सुपर किंग्स

  IPL 2020 का य़ह 53 मैच था और IPL के 13वें सीजन में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। य़ह मैच Abu Dhabi के Sheikh Zayed Stadium मे खेला गया। चैन्नई ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। टॉस हारने के बाद केएल राहुल ने कहा - य़ह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है , यह हमारे लिए बहुत सरल है, बाहर जाओ, आनंद लो और खेल जीतो  ।  वे दोनों फिट हैं और वे दोनों खेल रहे हैं (जब मनदीप और मयंक के बारे में पूछा गया)।  मैक्सी को आज के मैच मे बाहर बिठाया है, नीशम अंदर आता है, अर्शदीप की जगह मयंक टीम मे है।  और मेरी भूमिका यह सुनिश्चित करने के लिए है कि मेरे आसपास हर कोई चमगादड़ हो - हमारे पास क्रिस और पूरन में मारक क्षमता है, हमारे लिए एक अच्छी शुरुआत हासिल करना महत्वपूर्ण है।   टॉस जितने के बाद एमएस धोनी - हम पहले गेंदबाजी करेंगे।  निश्चित रूप से नहीं (जब पूछा गया कि क्या यह सीएसके के लिए उनका आखिरी खेल था)।  वे जीतने के लिए अधिक दबाव में हैं, हम सिर्फ लड़ाई को जारी रखना चाहते हैं।  मुझे लगा कि लड़कों ने प्रासंगिक बने रहने के लिए अच्छा किया है,