Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

IPL 2020 मैच 53 किंग्स इलेवन पंजाब Vs चेन्नई सुपर किंग्स

 IPL 2020 का य़ह 53 मैच था और IPL के 13वें सीजन में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। य़ह मैच Abu Dhabi के Sheikh Zayed Stadium मे खेला गया। चैन्नई ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।टॉस हारने के बाद केएल राहुल ने कहा - य़ह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है , यह हमारे लिए बहुत सरल है, बाहर जाओ, आनंद लो और खेल जीतो  ।  वे दोनों फिट हैं और वे दोनों खेल रहे हैं (जब मनदीप और मयंक के बारे में पूछा गया)।  मैक्सी को आज के मैच मे बाहर बिठाया है, नीशम अंदर आता है, अर्शदीप की जगह मयंक टीम मे है।  और मेरी भूमिका यह सुनिश्चित करने के लिए है कि मेरे आसपास हर कोई चमगादड़ हो - हमारे पास क्रिस और पूरन में मारक क्षमता है, हमारे लिए एक अच्छी शुरुआत हासिल करना महत्वपूर्ण है।  

टॉस जितने के बाद एमएस धोनी - हम पहले गेंदबाजी करेंगे।  निश्चित रूप से नहीं (जब पूछा गया कि क्या यह सीएसके के लिए उनका आखिरी खेल था)।  वे जीतने के लिए अधिक दबाव में हैं, हम सिर्फ लड़ाई को जारी रखना चाहते हैं।  मुझे लगा कि लड़कों ने प्रासंगिक बने रहने के लिए अच्छा किया है, हम अपने खेल में 100% डालना चाहते हैं।  हमारे पास कुछ बदलाव हैं।  फाफ, ताहिर और शार्दुल इन;  वे वाटसन, सेंटनर और कर्ण कोड की जगह लेते है । 

Rahul और Mayank ने मिलकर 48 रन की ओपनिंग साझेदारी की और Mayank 26 रन के स्कोर  पर लुंगी के हाथो आउट हो गये और थोड़ी देर मे राहुल भी आउट हो गए इनकी पारी लड़खड़ाती रहीं और उसे सम्भाला Deepak Hooda ने उन्होंने अभी तक के IPL मे सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली वो भी 30 गेंदों पर जिसमें 4 Six और 3 Four शामिल थे चेन्नई के सभी बोलर्स ने किफायती बोलिंग की ओर Lungi Naidi ने पंजाब के 3 विकेट चटकाए 39 रन देकर। 

चेन्नई की ओपनिंग बल्लेबाजी कमाल की रहीं पहली विकेट 82 ke score पर Faf Du की गिरी उन्होंने 34 गेंद खेलकर 48 रन बनाए जिसमें 2 Six और 4 Four शामिल  थे उसके बाद गायकवाड़ का साथ देने Rayudu आये और दोनों ने मिलकर चेन्नई को जीत दिलाई आज फिर गायकवाड़ ने एक और fifty लगाई उन्होंने नाबाद 62 रन बनाए। 

पंजाब की तरफ से सिर्फ Murgan Ashwin ने अच्छी बोलिंग की उन्होंने 4 ओवर मे सिर्फ 17 ran दिए 

गायकवाड़ और लुंगी एनगिडी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब के लिए प्ले-ऑफ के सारे दरवाजे बंद हो गए। चेन्नई ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

चेन्नई ने जाते जाते एक लगातार तीसरी जीत हासिल की और साथ मे पंजाब को भी ले गए। 

Rituraj Gaykwad - Player of the Match 

मैं हर प्रारूप में घरेलू सर्किट में अच्छा स्कोर कर रहा था, इसलिए मुझे आत्मविश्वास महसूस हो रहा था। यहां तक कि मेरे क्लब और राज्य टीम के लिए, मुझे एंकर बनना था, सुनिश्चित करें कि टीम जीतती है और मैं अंत तक बना रहता हूं। कई बार मुझे आक्रामक होने की भी जरूरत होती है। मेरे पसंदीदा में से एक - अंदर-बाहर (शॉट)। शुरू में अभ्यास कर रहे दस्ते का हिस्सा न होना, पहले कुछ मैचों को मिस करना, मेरे लिए मुश्किल था। लेकिन प्रबंधन और प्रत्येक टीम के साथी ने सुनिश्चित किया कि मैं सकारात्मक था। दस्ते का महत्वपूर्ण हिस्सा और इसने बहुत मदद की। चेंज रूम में होने और मैदान पर होने के कारण - मुझे इसकी आदत थी। एक या दो गेम, यह असली था (स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलना)। कल भी मैं रायडू से कह रहा था - 'यह पहली बार है जब मैं आपके साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं, आप मेरे हीरो हैं,' और वह इसके लिए खुश थे।

पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को लुंगी एनगिडी ने बोल्ड किया। राहुल पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल को लुंगी एनगिडी ने बोल्ड किया। राहुल पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 663 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।
लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
रविंद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को बोल्ड किया।
रविंद्र जडेजा ने मनदीप सिंह को बोल्ड किया।
शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को आउट कर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
शार्दूल ठाकुर ने निकोलस पूरन को आउट कर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
आईपीएल में इमरान ताहिर ने पहली बार क्रिस गेल को आउट किया।
आईपीएल में इमरान ताहिर ने पहली बार क्रिस गेल को आउट किया।
दीपक हूडा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन बनाया। इससे पहले उन्होंने 2015 में दिल्ली के खिलाफ 54 रन बनाए थे।
दीपक हूडा ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर नाबाद 62 रन बनाया। इससे पहले उन्होंने 2015 में दिल्ली के खिलाफ 54 रन बनाए थे।
लुंगी एनगिडी ने क्रिस जॉर्डन को रनआउट करने का प्रयास करते हुए।
लुंगी एनगिडी ने क्रिस जॉर्डन को रनआउट करने का प्रयास करते हुए।
फाफ डु प्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली।
फाफ डु प्लेसिस ने 48 रन की पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई। चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 3 फिफ्टी लगाई। चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं।
जैसे-जैसे मैच पंजाब के हाथ से निकल रहा था, कप्तान लोकेश राहुल के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।
जैसे-जैसे मैच पंजाब के हाथ से निकल रहा था, कप्तान लोकेश राहुल के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी।
चेन्नई और पंजाब दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। मैच के बाद धोनी और गेल एक-दूसरे से बात करते हुए।
चेन्नई और पंजाब दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। मैच के बाद धोनी और गेल एक-दूसरे से बात करते हुए।

धन्यवाद 
आपका नवी 

Comments

Popular posts from this blog

संघर्ष ही जीवन है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

छोटी कहानी बड़ी सीख