Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cricket Updates

पाकिस्तान और ज़िम्बावे का दूसरा मैच

ज़िम्बावे की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और आज इन दोनों टीम के बीच दूसरा मैच खेला गया! पाकिस्तान और ज़िम्बावे का दूसरा मैच  और यह मैच भी रावलपिंडी में खेला गया  ज़िम्बावे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, ज़िम्बावे अपने वही पिछले मैच की टीम ११ के साथ मैदान पर आयी लेकिन पाकिस्तान की तरफ से आज के मैच में दो चेंज हुए हैदर अली और मुहम्मद मूसा और दोनों का यह पहला मैच Debue  था इन दोनों को हरीश सोहैल और वहाब रियाज़ के =खिलाया गया ! ज़िम्बावे की टीम ने पहले बल्लेबाजी  करते हुए 206 रन बनाये 10 विकेट गवा कर 45 ओवर की पहली गेंद पर कप्तान चिभाभा आज भी जल्दी आउट हो गए और उसके बाद दूसरी विकेट भी 27 रन के स्कोर पर गवा दी उसके बाद विकेट कीपर टेलर आये लेकिन ओपनर Chari उनका ज्यादा साथ न दे पाए और वह 25 के स्कोर पर आउट हो गए taylor का साथ देने Sean williams आये और इन दोनों ने 61 रनो की सांझेदारी की और taylor 36 रन बनाकर आउट हो गए  उस समय ज़िम्बावे का स्कोर 120 था उसके बाद Sean williams का साथ किसी ने नहीं दिया और वह 75 रन बनाकर आउट हो गए और धीरे धीरे पूरी टीम 206 के स्कोर पर सिमट गयी ! पाकिस्तान ने

धोनी ने कहा- चेन्नई के लिए खेलता रहूंगा

भारतीय पूर्व कप्तान धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग पर सन्यास वाली अटकलों पर दिया बड़ा बयान  इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, कप्तान धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में ये टीम पहली बार प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई. चेन्नई सुपरकिंग्स की नाकामी के बीच ऐसी अटकलें चलने लगी कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसा कहा जाने लगा कि इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी अब आईपीएल को भी बाय-बाय कर सकते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीएसके के आखिरी लीग मैच में धोनी ने ऐलान कर दिया है कि वो आईपीएल में खेलते रहेंगे और फिलहाल उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं. धोनी ने कहा- चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलता रहूंगा एमएस धोनी जब आईपीएल 2020 में आखिरी बार टॉस करने आए तो उनसे कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि क्या ये आपका पीली जर्सी में आखिरी आईपीएल मैच होगा? इस पर धोनी ने सीधा जवाब दिया- 'नहीं बिलकुल नहीं, ये मैरा पीली जर्सी में आखिरी मैच नहीं है.' बता दें इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ ने भी कहा था कि धोनी अगले सीजन में

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान का पहला मैच

  जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गयी है, वहाँ पर इनके 3 वन डे मैच और 3 20-20 मैच खेलेंगे।  आज पाकिस्तान के रावलपिंडी मे दोनो के बीच पहला मैच खेला गया। इस मैच मे पाकिस्तान ने 26 रन से जीत हासिल की। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हरीश रऊफ ने आज पहला इंटरनेशनल मैच खेला। पाकिस्तान की कप्तानी की डोर Babar Azam ने समभाली। और Zimbabwe की कप्तानी Chamu Chibhabha ने सम्भाले। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मे 8 विकेट गंवाने के बाद 281 रन बनाए। पहली विकेट Abid Ali की गिरी जब पाकिस्तान के रन 47 थे, उनके आउट होने के बाद कप्तान Babar Azam आए पर वह भी जल्दी आउट हो गए, फिर Harish Sohail आए और उन्होंने पाकिस्तान की पारी को सम्भाला और 71 रन बनाय और आखिरी मे Imam Wasid ने नाबाद 26 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 2 six और 1 चौका शामिल था। Zimbabwe की तरफ से सफल बोलिंग Muzarabani ने की 9 ओवर मे 39 रन देकर 2 विकेट ली। Zimbabwe की टीम 282 रन का लक्ष्य पूरा करने के लिए उतरी लेकिन 49.4 ओवर मे पूरी टीम आउट हो गयीं और Zimbabwe बस 255 रन ही बना पाए। Zimbabwe की शुरुआत अच्