जिम्बाब्वे और पाकिस्तान का पहला मैच

 


जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गयी है, वहाँ पर इनके 3 वन डे मैच और 3 20-20 मैच खेलेंगे। 

आज पाकिस्तान के रावलपिंडी मे दोनो के बीच पहला मैच खेला गया।

इस मैच मे पाकिस्तान ने 26 रन से जीत हासिल की।

पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

हरीश रऊफ ने आज पहला इंटरनेशनल मैच खेला।

पाकिस्तान की कप्तानी की डोर Babar Azam ने समभाली।

और Zimbabwe की कप्तानी Chamu Chibhabha ने सम्भाले।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर मे 8 विकेट गंवाने के बाद 281 रन बनाए। पहली विकेट Abid Ali की गिरी जब पाकिस्तान के रन 47 थे, उनके आउट होने के बाद कप्तान Babar Azam आए पर वह भी जल्दी आउट हो गए, फिर Harish Sohail आए और उन्होंने पाकिस्तान की पारी को सम्भाला और 71 रन बनाय और आखिरी मे Imam Wasid ने नाबाद 26 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 2 six और 1 चौका शामिल था।

Zimbabwe की तरफ से सफल बोलिंग Muzarabani ने की 9 ओवर मे 39 रन देकर 2 विकेट ली।

Zimbabwe की टीम 282 रन का लक्ष्य पूरा करने के लिए उतरी लेकिन 49.4 ओवर मे पूरी टीम आउट हो गयीं और Zimbabwe बस 255 रन ही बना पाए।

Zimbabwe की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहली विकेट पहले ओवर के तीसरी गेंद पर हो गयी shaheen Afreedi नेBrian Chari को बोल्ड किया, 2 विकेट सस्ते मे ही चली गयी उसके बाद Craig Ervine और Bredon Taylor ने पारी को सम्भाला पर 99 रन के score पर Craig भी आउट हो गये, उसके बाद अगली विकेट भी जल्दी गिर गयी, फिर आए madhevere or unhone Taylor के साथ साझेदारी की madhevere 55 रन बना कर आउट हुए उनके पीछे पीछे Taylor भी आउट हो गए, Taylor ने 112 रन की पारी खेली और शर्मनाक हार होने से बचाया।

पाकिस्तान की तरफ से Shaheen Afridi और wahab Riaz ने बहुत अच्छी बोलिंग की Shaheen ने 5 विकेट लिए और Riaz ने 4।

Zimbabwe के Brandon Taylor को प्लेयर ऑफ मैच चुना।

अब देखते हैं अगले मैच मे Zimbabwe वापसी कर पाता है या नहीं 1 नवंबर को।


धन्यवाद, 

आपका नवीं 

Comments