Posts

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

2021 नया साल सबके लिए हो कुछ खास - नए साल पर कविता (इस साल कुछ खा सकरके दिखाते है इस दुनिया को नया इतिहास रच कर दिखाते है)

Image
नए साल पर कविता - 2021 नया साल सबके लिए हो कुछ खास  देखो आ गया नया साल  इसे कहते है 2021 का साल  क्योकि 2020 में सबका हुआ था बुरा हाल  सब लोग हुए थे बेहाल  बहुत से लोगो के थे खराब हाल  कुछ लोग थे खुशाल  लेकिन अब  आ गया नया साल  इसे कहते है हम 2021 का साल।    इस  साल से बहुत से लोग लगाए बैठे है आस  ये साल बन जाये उनके लिए खास  किसी को नौकरी की तलाश  किसी को है घर की तलाश  सबको है बस यही विश्वाश   कोरोना का होगा  विनाश।  इशक है तो  ज़ाहिर कर - इश्क़ के मीठे बोल    इस साल कुछ खाश करके दिखाते है  इस दुनिया को नया इतिहास रच कर दिखाते है  सबको एकता का पाठ पढ़ाते है  चलो अपने देश को आगे बढ़ाते है  जात पात ऊंच नीच से सबको दूर ले चलते है  इंसान को इंसानियत का मतलब समझाते है  चलो सब मिलकर 2021 को खाश बनाते है।    दिल से दिल के रिश्ते निभाते है  अपनों को अपनापन दिखाते है  सब गिले शिकवे भूल जाते है  अपनों से अपना रिश्ता निभाते है  हर किसी को उनका हक़ दिलवाते है।  मातृभूमि को सर माथे लगाते  है  जवानो को नए साल पर कुछ तोहफे भिजवाते है  हम सब उनकी परवाह करते है  ये एहसास उन्हें दिलाते है चलो सब मिलकर 2021

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच ,भारत ने की 1-1 की बराबरी , भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर पड़ी भारी

Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया की 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबर की। भारत  ने  ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया पिछले 6 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में हारी नहीं है। पिछली बार दिसंबर 2018 को मेलबर्न टेस्ट में ही भारत ने मेजबान को 137 रन से हराया था। जबकि दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट ड्रॉ रहा था।   भारत ने दो  नए प्लेयर को दिया मौका  दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दो नए प्लेयर को पहली बार टेस्ट में खेलने का मौका दिया और दोनों ने ही इस मौके को खूब भुनाया और भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया।  पहले तो शुभमण गिल जो ओपनिंग करने उतरे और दोनों परियो में उन्होंने कमाल दिखया ऐसा लग ही नहीं रहा है की यह  उनका पहला मैच और वो मैदान पर बिना किसी दबाव के उतरे।  वही दूसरी और मोह्हमद सिराज भी पहली बार भारत की तरफ से टेस्ट मैच खलेने उतरे मैदान पर और उन्होंने भी अपनी बोलिंग से खूब कमाल दिखाया।   क्रिकेट की खबरे  दूसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड देखे 42 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की सबसे धीमी घरेलू पारी  मैच में ट

Story of Princess Grace

Image
Written by Nikita Sejwal Story Of Princess Grace         Once upon a time when squirrels scurried across the manicured lawn of the royal garden Niara, picking up the avocados from the ground, that is when our story begins- the story of Princess Grace. It is on that sunny day, that the Princess sat at an open window, looking out upon her garden of blooming flowers as the light of the sun painted her skin warm. At the door stood her young cousin, Stacey, watching her with a frown on her brow. Princess Grace was the kindest, the most polite and the most loving person in all of the kingdom... whereas Stacey was the exact opposite. She despised Princess Grace, even though it was the Princess's parents who had brought her up as their child and loved her as much as they loved their daughter. The very thought of Grace becoming the queen one day made her clench her teeth. Price Ryan: Such a beautiful kingdom! Price Ryan's squirrel: Indeed! That's Price Ryan of the neighbouring kingd

इश्क है तो जाहिर कर , इश्क़ के मीठे बोल, इश्क़

Image
इश्क़ के मीठे बोल इश्क है तो जाहिर कर बना कर चाय हाजिर कर  अदरक डाल या डाल इलायची  कूट कर मोहब्बत भी शामिल कर।  इश्क़ है तो जाहिर कर  जिंदगी बहुत छोटी है  इसे ऐसे बर्बाद मत कर  जो भी दिल में है उसका इजहार कर।    इश्क है तो जाहिर कर   अपनी मोहब्बत में मेरा नाम शामिल कर इश्क के इंतिहा को तू पास कर  घर वालो से मेरे बारे में बात कर।  इश्क़ है तो जाहिर कर  सोच कर समय बर्बाद मत कर प्यार कर इक़रार कर  दुनिया के सामने मुझे अपनाकर  अपने प्यार का नाम सरे आम कर।   इश्क़ है तो जाहिर कर  पहले तू पढाई कर  घर वालो का रोशन नाम कर  फिर घर आ कर, मेरा हाथ थाम कर  मेरे घर वालो को शादी के लिए राजी कर।    इश्क़ है तो जाहिर कर अपने रिश्ते पर भरोसा कर बना कर चाय हाजिर कर अदरक डाल या डाल इलायची  कूट कर मोहब्बत भी शामिल कर।    क्रिकेट की खबरे  स्कूल के बाद की जिंदगी का फलसफा, स्कूल का दौर था यारो की महफ़िल थी वो भी क्या दौर था  स्कूल की मस्ती, यारो की महफ़िल, वो भी क्या दौर था कहानियाँ    मेरे प्यारे दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह कविता अच्छी लगी होगी , कृपया इसे शेयर करे अगर आपको पसंद आयी हो तो , और अगर आपक

स्कूल के बाद की जिंदगी का फलसफा, स्कूल का दौर था यारो की महफ़िल थी वो भी क्या दौर था ,

Image
स्कूल के बाद की जिंदगी का फलसफा स्कूल का दौर था यारो की महफ़िल थी वो भी क्या दौर था , न कोई टेंशन, न बाहर वालो का डर था,   मौज मस्ती और पढ़ाई में  गुजरे दिन थे , उन  दिनों  घरवाले समझते थे,  बस बेटा एक बार स्कूल पास कर लो,  उसके बाद तो जिंदगी में  स्कून ही स्कून है ,  पर उन्होंने यह नहीं बताया की उसके बाद की जिंदगी कैसी होती है ,  और जब स्कूल पास किया तो जिंदगी का फलसफा समझ आता है,   अब जिंदगी सरल नहीं कठिन होने वाली है,   अब तो जिंदगी में भूचाल सा आ रहा है,  सब दोस्त अलग होते जा रहे रहे है,  सबकी मंजिल और रस्ते बदल रहे है,  दोस्तों का साथ भी छूट रहा  है और नए दोस्त भी मिल रहे  है,  स्कूल का दौर था यारो की महफ़िल थी वो भी क्या दौर था , अब तो  सब अपनी दिखावटी जिंदगी में व्यस्त होते जा रहे  है,   कोई खुद की सुन रहा  है कोई परिवार और कोई रिश्तेदारों की सुन रहा  है,  कोई अपना लक्ष्य बदल रहा है कोई लक्ष्य के पीछे भाग रहा है,  पर किसी को  नहीं पता था की स्कूल के बाद की जिंदगी उन्हें किस मोड़ पर ले जा रही है ,  इस दौरान कुछ अनजान शहर और कुछ अनजान देश में जा रहे है,  कोई कॉलेज की जिंदगी जी रहा  है

गूगल प्ले का हमारी जिंदगी में योगदान ,गूगल प्ले का फायदा , गूगल प्ले को लॉगिन कैसे करे

Image
गूगल प्ले का हमारी जिंदगी में योगदान  अगर आप एंड्राइड फ़ोन का प्रयोग कर रहे है तो आप सभी ने उसमे गूगल प्ले देखा होगा।  गूगल प्ले क्या है इसका आसान सा जवाब यही है की यह एंड्राइड मार्किट प्लेस है , जिस तरफ एप्पल के पास अपने प्ले स्टोर है उसी तरह गूगल के पास अपना गूगल प्ले स्टोर है जो की एंड्राइड फोन में होता है। यह हर एंड्राइड फोन में इनस्टॉल होती है।  और इसका प्रयोग करना भी आसान है।  एंड्रॉयड मार्केट, गूगल संगीत, और गूगल ई-बुक्सस्टोर के विलय साथ 6 मार्च 2012 को गूगल प्ले शुरू किया गया था। गूगल प्ले स्टोर पर 1,430,000 से अधिक एप्प्स प्रकाशित और पचास अरब से अधिक डाउनलोड हो गए है।    गूगल प्ले को लॉगिन कैसे करे गूगल प्ले को इस्तेमाल  करने के लिए आपके पास गूगल की मेल में लॉगिन होना जरूरी है या फिर आप नयी गूगल पर मेल बनाये।  क्योकि जब हम गूगल प्ले को ओपन करेंगे तो वो आपकी गूगल की मेल id मांगता है और जब हम उसमे अपनी गूगल मेल id और पासवर्ड डालेंगे उसके बाद आसानी से गूगल प्ले ओपन हो जायेगा और आप इसका प्रयोग कर सकते है। गूगल प्ले का फायदा  अब बात करते है की गूगल प्ले का हमारे किस काम आती है ? ग

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच और भारत ने खाई मुँह की, 96 साल में पहली बार एक पारी में 10 रन नहीं बना सके बल्लेबाज

Image
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच और भारत ने खाई मुँह की  ऑस्ट्रेलिया  और भारत के बीच 4 टेस्ट मैच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीत कर बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। और इस हार के साथ भारतीय कप्तान विराट का भी एक रिकॉर्ड टूट गया।  कोहली टेस्ट में पहली बार टॉस जीत कर  मैच हरे है उन्होंने 2015 में टेस्ट की कप्तानी संभाली थी।  जब से अभी तक उन्होंने 26 मैच टॉस  जीता है और इनमे से उन्होंने 21 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है और 4 मैच ड्रा रहे और यह वाला मैच में उन्हें हार मिली अपनी कप्तानी में और इस प्रकार टॉस जीत कर मैच जितने का सिलसला टूट गया  कप्तान कोहली का।  टीम इंडिया की अपने दूसरे और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने घर में पिछले साल बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था  और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने घर में पिछले साल बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था।  स्कोरबोर्ड देखे  क्रिकेट की  खबरे 

स्कूल की मस्ती, यारो की महफ़िल, वो भी क्या दौर था

Image
स्कूल की मस्ती, यारो की महफ़िल, वो भी क्या दौर था वो भी क्या दिन थे स्कूल का दौर था, यारो की  महफ़िल थी और जिंदगी मौज में थी, प्रेयर तो होती थी लेकिन हम कभी प्रेयर में नहीं होते थे, टाई के नाम पर फंदा दे रखा था, लेकिन मेरे यारो ने उसका खेल बना रखा था , मुझे याद है मेरे यारो में किसी को टाई बांधनी भी नहीं आती थी, लंच टाइम से पहले हम अपना लंच खा जाते थे, फिर लंच में सबका लंच छीन कर खाते थे, होमवर्क कभी किया नहीं था, अगर किसी ने किया तो उसकी कॉपी मिलती नहीं थी,  क्लास की लड़कियों से होमवर्क करवाते थे क्योकि हमे मौज मस्ती भी करनी होती थी , मॉनिटर की जगह क्लास में हमारी चलती थी, हिस्ट्री और इंग्लिश का पीरियड हमेशा गोल होता था, क्योकि हिस्ट्री की क्लास में नींद आती थी, और इंग्लिश का होमवर्क नहीं होता था, कभी कभी बुक होते हुए भी बोल देते थे की आज बुक नहीं लाये  क्योकि इस बहाने सारे दोस्त क्लास से एक साथ बाहर होते थे , दोस्तों के नाम अजीबो गरीब होते थे, जैसे कोई पागल, बंदर, बकरी, लाम्बा, तरनुम, नाटा, स्टीम इंजिन  ये सब वो नाम थे जिनको असली नाम के बदले इन सब नामो से जाना जाता था, और सबसे अच्छी बात

ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच -ऑस्ट्रलिया ने क्लीन स्वीप होने से बचाया

Image
ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20  मैच ऑस्ट्रेलिया  ने 3 टी-20 की सीरीज के  आखिरी मुकाबले में भारत को 12 से मात दी।  और इस जीत के साथ ऑस्ट्रलिया ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाया।  और भारत ने इस टी-20  सीरीज को जीत कर लगातार 5 बार टी-२० सीरीज में कब्जा किया।   स्कोरबोर्ड देखे  क्रिकेट की खबरे  भारत ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए न्योता  भारत ने पिछले मैच  की तरह इस मैच में भी टॉस जीता और ऑस्ट्रलिया को बल्लेबाजी का पहले मौका दिया लेकिन इस बार भारत रन का पीछा करके जितने में सफल नहीं हुआ।  ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रन का टारगेट दिया लेकिन भारत 174 रन ही बना पायी 7 विकेट गवा कर।  ऑस्ट्रेलिया कप्तान फिंच बिना खाता  खोले पोवलियन लोटे  आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया कप्तान खेले और ओपनिंग करने आये लेकिन सूंदर की गेंद पर पंड्या को कैच दे बैठे और बिना खाता खोले पॅवेलियन लोटे उसके बाद वेड का साथ देने आये स्मिथ और स्मिथ ने 23 गेंद पर 24 रन बनाये और सूंदर  गेंद पर बोल्ड हुए।  भारत और ऑस्ट्रलिया का पहला टी-20  मैच  भारत और ऑस्ट्रलिया का दूसरा  टी-20