Featured

क्या भगवान हमें बिन मांगे सब दे देते है - Does God Help Us

Image
क्या भगवान हमें बिन मांगे सब दे देते है  सब कहते है की भगवान् से कुछ मत मांगो वह बिन मांगे ही दे देते है लेकिन भगवान् को ये बताना पड़ता है की हमें क्या चाहिए।  भगवान् सुनते तो सब की है और सबको फल भी देते है किसी को समय से पहले मिल जाता है और किसी अंत में।  लेकिन हम यह बात इसलिए कह रहे है की हमें भगवन  से मांगना क्यों जरुरी है।  हम सब जानते है की हमारे मन में अनेक  इच्छाएं जागरूक रहती है और थोड़ी थोड़ी देर में हमारी इच्छाएं बदल जाती है।  और इन इच्छाओ को काबू कर पाना हमारे हाथ में थोड़ी न है।  क्योकि हमें बनाया ही ऐसा गया है की हम इच्छाएं करते रहते है और समय समय पर वह इच्छाएं बदल भी जाती है।  अब जब भगवान को हम सबको फल देना होगा तो उन्हें यह कैसे पता लगेगा की हमारे मन में कौन सी इच्छा चल रही है।  क्योकि भगवन जानते तो सब है लेकिन वो  भी तो चाहते है  की मेरा भक्त मुझसे कुछ मांगे कही मैंने बिना मांगे दे दिया और उसे  वह अच्छा न लगा तो। और हमारी इच्छाएं ही इतनी है की भगवान भी हमारी इच्छाओ को देख कर भ्रमित हो जाते है। आपने टीवी पर देखा होगा और पुराणों में पढ़ा भी होगा जब ऋषि मुनि सालो साल तप किया कर

Poem on Job- बड़ी हसीन होगी तू ऐ नौकरी सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं

 नौकरी 



बड़ी हसीन होगी तू ऐ नौकरी 
सारे युवा आज तुझपे  ही मरते हैं 

सुख चैन खोकर चटाई पर सोकर 
सारी रात जग कर पन्ने पलटते है 
दिन में लहरी और रात को मैगी 
चाय और सिगरेट के शौकीन होकर 
आधे पेट ही खाकर  तेरा नाम जपते है 
सारे युवा आज तुझपर ही मरते है ।

एक शहर से दूसरे शहर बस नौकरी तलाशने जाते है 
अनजान शहर में छोटा सस्ता रूम लेकर 
किचन बैडरूम सब उसी में सहेज कर 
चाहत में तेरी अपने माँ बाप से दूर रहते है
और वही के बन कर रह जाते है 
सारे युवा आज तुझपर ही मरते है ।

राशन की गठरी सर पर उठाये 
अपनी मायूसी और मजबूरियाँ खुद ही छुपाए
खचाखच भरी ट्रेन मे बिना टिकट के
रिस्क लेके आज सफ़र करते हैं 
सारे युवा आज तुझपर ही मरते हैं। 

इन्टरनेट अखबारो मे तुझको तलाशते 
तेरे लिए पत्र पत्रिकाएं पढ़ते पढ़ते 
बत्तीस साल के जवान कुँवारे फिरते है 
तेरी एक हा के इंतजार मे 
रात रात भर पलकों को भी नहीं झपकते है ।

तू कितनी हसीन है ऐ नौकरी 
सारे युवा आज तुझपे ही मरते है ।

धन्यवाद 
आपका नवीं 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संघर्ष ही जीवन है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

छोटी कहानी बड़ी सीख