التخطي إلى المحتوى الرئيسي

आईपीएल 2020 क्वालीफ़ायर मैच नंबर 2( दिल्ली vs हैदराबाद)



आईपीएल 2020 क्वालीफ़ायर मैच नंबर 2 (अबू धाबी ) 

दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन करने के बाद यंहा तक पहुंची और फाइनल का अपना रास्ता पूरा किया। यह मैच दिल्ली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था और दिल्ली ने अपने इस महत्वपूर्ण मैच में अपना फाइनल तक का सफर भी तय कर लिया और हैदराबाद को 17 रन से हराकर पहली बार फाइनल में अपनी स्थान बनाया। आइये देखते है की दिल्ली ने हैदराबाद को कैसे मात दी। 

मैच का स्कोर देखे 

हैदराबाद (SRH) Vs रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) - एलिमिनेटर मैच

 

अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला 

टॉस जितने के बाद अय्यर ने कहा :- SRH के खिलाफ हमारी दो आउटिंग थी और मुझे लगता है कि यह उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए एक बेहतर आउटफील्ड है। यह एक अच्छी सतह है। हमारी टीम को एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा, और होमवर्क सही करना होगा और मुझे लगता है कि हमने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। राशिद एक अद्भुत गेंदबाज है जो खेल को बदल सकता है। हमें उसके बारे में जागरूक होना होगा और स्मार्ट तरीके से खेलना होगा। प्रवीण दुबे और हेटमेयर को हमने टीम में स्थान दिया हैं। चीजों को सरल रखना महत्वपूर्ण है, और आज केवल हमारी योजना को क्रियान्वित करने की बात है।

और वही दूसरी जगह हैदराबाद की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया।

दिल्ली की मजबूत ओपनिंग 

दिल्ली की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी से बहुत परेशान थी लेकिन उन्होंने ओपनिंग पर धवन के साथ स्टोइनिस को भेजा और यह उनके लिए बहुत फायदेमंद हुआ।  और इन दोनों ने मिलकर दिल्ली को मजबूत ओपनिंग दी दिल्ली की पहली विकेट 86  के स्कोर पर स्टोइनिस के रूप में गिरी स्टोइनिस ने 27 बॉल पर 38 रन बनाये जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था और वह रशीद खान की बॉल पर बोल्ड हो गए। 

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे

धवन ने फिर दिखाया गब्बर अभी बूढ़ा  नहीं हुआ 

दिल्ली के ओपनर धवन ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और दिल्ली के एक अच्छे  स्कोर तक पहुंचाया धवन ने शानदार 78 रन बनाये 50 गेंदों में जिसमे 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे और 19 ओवर में संदीप की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। लेकिन इस शानदार पारी के साथ उन्होंने सबको संकेत  दिया की गब्बर में अब भी है दम। 

अय्यर फिर से असफल 

दिल्ली की टीम कप्तान अय्यर से एक कप्तानी पारी देखना चाहती है लेकिन इस बार भी अय्यर बड़ा स्कोर और अच्छी बल्लेबाजी  करने में असफल रहे। 

हेटमायर का बल्ला चला 

 दिल्ली की टीम में हेटमायर बार बार अंदर बाहर हो रहे थे क्योकि उन्होंने अभी  तक कोई अच्छी पारी नहीं खेली थी लेकिन इस बार हेटमायर का बल्ला चला और उनोहने नाबाद 42 रन 22 गेंदों में बनाये। 

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे

दिल्ली और अच्छा स्कोर बना सकती थी 

दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाये वो भी 3 विकेट गवा कर एक समय ऐसा चल रहा तह जब दिल्ली 200 के पार जा सकती थी लेकिन आखिरी के 3 ओवर में दिल्ली की टीम ढीली पड़ गयी और 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पायी।  

हैदराबाद की तरफ से संदीप और रशीद ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।  और दोनों ने 1-1 विकेट लिए और 1 विकेट  होल्डर के खाते में गयी।  

Cricket Update 

ऋषभ पंत कभी महेंद्र सिंह धोनी नहीं हो सकते, उन्हें काफी सुधार की जरूरत: गौतम गंभीर

 

वार्नर सस्ते में निपटे 

हैदराबाद कप्तान वार्नर हैदराबाद की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी है।  लेकिन इस बार वार्नर 2 रन पर ही रबाडा के पहले ओवर में ही बोल्ड होकर चले बने। 

स्टोइनिस का कमाल 

वार्नर के आउट होने के बाद प्रियम का साथ देने मनीष पांडेय आये और जैसे तैसे दोनों मिल कर टीम के स्कोर को  आगे ले जा रहे थे।   अय्यर ने गेंद स्टोइनिस के हाथो में थमा दी और वही से हैदराबाद की टीम डगमगा गयी इस ओवर में स्टोइंस ने पहले प्रियम को आउट किया और आखिरी गेंद पर मनीष को भी चलता कर दिया।  और तो और स्टोइनिस ने जीत की तरफ ले जा रहे विल्लियम्सन को आउट किया। 

विल्लियम्सन की शानदार बल्लेबाजी 

विल्लियम्सन ने  एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर 67 रन बनाये जिसमे 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।  जब विल्लियम्सन खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था की वह अकेले ही इस मैच को जीता देंगे लेकिन  ही वह आउट हुए हैदराबाद बिखर गयी। 

रबाडा ने किया हैदराबाद को चारो खाने चित 

19 ओवर और रबाडा का 4 ओवर दिल्ली के लिए जीत के लिए अहम शाबित हुआ या कह सकते इस ओवर में दिल्ली  ने फ़ाइनल का रास्ता साफ कर दिया।  इस ओवर में रबाडा ने 3 विकेट चटकाए सबसे पहले उन्होंने अच्छे खेल रहे अब्दुल समद को आउट किया उससे अगली गेंद पर रशीद और फिर एक वाइट गेंद और उससे अगली गेंद पर गोस्वामी को। रबाडा ने फिर शाबित कर दिया की वह दिल्ली का मुख्य बॉलर है। 

वार्नर ने हारने के बाद कहा 

वार्नर ने कहा की टीम अच्छी खेली लेकिन जो टीम कैच नहीं पकड़ सकती वो मैच नहीं जीत सकती। वार्नर ने विल्लियम्सन की प्रसंसा की और बोले की हमे आईपीएल 2020 में नटराजन के रूप में एक नया उभरता सितारा मिला। 



आईपीएल 2020 फ़ाइनल दिल्ली vs मुंबई 

आईपीएल २०२० फ़ाइनल का मुकाबला दिल्ली vs मुंबई के बीच 10-11-2020 को खेला जायेगा।  वैसे तो इस  मैच में मुंबई का पलड़ा भारी है लेकिन दिल्ली भी कम नहीं है।  मुंबई और दिल्ली के बीच आईपीएल 2020 में 3 मैच खेले गए और दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा हर मैच में।  पर  दिल्ली की  टीम ने हार नहीं  मानी और फाइनल  पहली बार पहुंची और मुंबई का सामना करने के लिए फिर से तैयार है।  रोमांचक मैच देखने के लिए तैयार हो आप सब।  



धन्यवाद 

आपका नवी


تعليقات

المشاركات الشائعة من هذه المدونة

संघर्ष ही जीवन है

 संघर्ष ही जीवन है  संघर्ष (struggle) ये अक्षर दिखने में छोटा सा है , परन्तु यह जीवन का हिस्सा है या समझ लीजिये की संघर्ष का नाम ही जीवन है , मनुष्य  या फिर पशु पक्षी हर किसी  का जीवन एक संघर्ष है | अगर हम सरल शब्दों में संघर्ष को परिभाषित करे तो हम सब संघर्ष से घिरे हुए और जो सफलता या  सीख मिलती है वो संघर्ष की ही देन है |  संघर्ष जीवन को निखारता, संवारता  व तराशता  हैं और गढ़कर ऐसा बना देता  हैं, जिसकी प्रशंसा करते जबान थकती नहीं। संघर्ष हमें जीवन का अनुभव कराता  हैं, सतत सक्रिय बनाता  हैं और हमें जीना सिखाता  हैं। संघर्ष का दामन थामकर न केवल हम आगे बढ़ते हैं, बल्कि जीवन जीने के सही अंदाज़ को – आनंद को अनुभव कर पाते हैं। SELFISH HUMANS - HOW TO DEAL WITH SELFISH HUMANS ? संघर्ष सफलता की कुंजी संघर्ष जीवन का वह मूलमंत्र है जिसका अनुभव हर कोई व्यक्ति करता  है और संसार में बहुत ही कम व्यक्ति होंगे जो इसका  अनुभव पाने से वंचित रहे  हो , समाज में हर कोई नाम, शोहरत, पैसा , इज्जत कमाना या फिर पढ़ाई में अव्वल होना  चाहे जो भी लक्ष्य हो वह बिना संघर्ष  के अधूरा है! संघर्ष जीवन में उतार - चढ़ाव का

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी  किसी  ने सच ही कहा है अगर आप किसी को सच्चे दि ल से चाहो तो कायनात भी उसे आपसे मिलाने में  जुट जाती है। और अगर किस्मत भी साथ दे दे तो वो आपको जरूर मिल जाता है।   यह कहानी कुछ ऐसी ही है जिसमे दो प्यार करने  वाले एक दूसरे से जुदा होने के बाद भी मिल जाते है।  यह कहानी और कहानियो की तरह नहीं है।  इस कहानी में किस्मत दो प्यार करने वालो को फिर से मिलाती  है।  और उन दोनों को भी नहीं पता था  कि वो दोनों जिंदगी में दुबारे मिल पाएंगे।  चलो अब हम कहानी की शुरआत करते है इस कहानी को पूरा पढ़ना जब ही आपको समझ आएगा की प्यार  किसे कहते और उसका पास होने का और जुड़ा होने का एहसास कैसा होता है।  राज और काजल दिल्ली के एक ही कॉलेज में पढ़ते है, दोनों की कॉलेज में दोस्ती हो जाती है।  और धीरे धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते है।  राज और काजल एक दूसरे को अच्छे से समझने लगते है , और  उन दोनों का समय के साथ साथ दोस्ती और  प्यार बढ़ता जाता है। कॉलेज का आखिरी पड़ाव था और दोनों अब एक दूसरे से अलग हो रहे थे दोनों बेचैन थे की आगे वो मिल पाएंगे या नहीं उनकी जिंदगी उन्हें किस मोड़ पर

छोटी कहानी बड़ी सीख

  छोटी कहानी बड़ी सीख  🖊 लेखक नविन  एकबार एक चोर ने कसम खाई के जिंदगी में मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा।  परन्तु पेशे से वो तो चोर था।  और आप सब जानते है की झूठ तो चोर का सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है।   एकदिन वो अपनी तीन चार गधो पर समान के गट्ठर रखे हुए जा रहा था रास्ते में पुलिस चेक पोस्ट पड़ी उसके पास एक दरोगा आया और पूछा। की तुम कोन हो और क्या करते हो। सामने से जवाब मिला नसरुद्दीन हूँ  और चोरी करता हूँ।  दरोगा हैरान हो गया उसने सरे गट्ठर खुलवाए और चेक किया ज्यादा कुछ मिला नहीं सिवाय कुछ लकड़ियों के।  उसने नसरुद्दीन को जाने दिया।  कुछ दिनों बाद नसरुद्दीन फिर वही चेक पोस्ट पार कर रहा था।  फिर वही दरोगा मिला और पूछा अब भी चोरी करते हो क्या ? नसरुद्दीन ने कहा हां चोर हूँ तो चोरी ही करूंगा।  दरोगा ने फिर से सारा समान खुलवाया और चेक किया और फिर से कुछ नहीं मिला।  ये सिलसिला पुरे 20 सालो तक चलता रहा, वो दरोगा रिटायर हो गया लेकिन उसे यही एक बात खलती रही की चोर्ने समने से कुबूल किया के वो चोर है फिर भी वो कुछ बरामद नहीं क्र पाया चोरी साबित नहीं कर पाया।   Cricket Update एकदिन नसरुद्दीन दरोगा जी