التخطي إلى المحتوى الرئيسي

المشاركات

عرض الرسائل ذات التصنيف father

A Poem for Father - पापा बच्चो के लिए हिम्मत (Importance of Father)

पापा बच्चो के लिए हिम्मत  पापा के शब्द से ही मन में हिम्मत आती है पापा की छवि मन में समाती है पापा अपने बच्चो को हिम्मत देने वाली एक कुंजी है क्योकि बच्चे ही तो पापा के लिए पूंजी है  देखो कैसा समय आ गया है कि  पापा दिल में गम लिए  चुप बैठे है और बच्चे है की पापा से रूठे बैठे है पापा ही तो बच्चे को ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाते  है  बच्चे को कभी गोदी तो कभी पीठ पर घुमाते है  और जब बच्चो का ये सब करने का समय आता है  तो वही बच्चा पापा से कोसो मील दूर हो जाता  है  पापा बच्चो से कभी शिकायत नहीं करते है  बच्चो के फैसलों पर उनके साथ खड़े होते है  और आज के बच्चे अपने ही पापा को गलत समझते रहते  है  फिर वही बच्चे अपने पापा के फैसलों पर ऊँगली उठाते है  और बच्चे अपना समय भूल जाते है  पापा के लिए बच्चे कभी अकेले  नहीं होते है  क्योकि बच्चो की परछाई बनकर पिता हमेशा उनके साथ होते  है।  Kalyug Changed everything - (देखो भाई कैसा कलयुग आया है ) जिद्दी बच्चे की कहानी - how to explain to a stubborn child मैं उम्मीद करता हूँ आप सभी  को मेरी कविताये और मेरी सोच पसंद आती है  अगर आपको कोई भी कमी मिले तो कृप्या आप

Father Saahb - पिता के बहुत खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए

पिता के बहुत खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए       मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा  जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया  मुझसे ही कहने लगा  देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया   मैंने कहा बेटा इस गलतफ़हमी में भले ही जगड़े रहना  मगर मेरा हाथ पकडे रहना  जिस दिन यह हाथ छूट जायेगा  बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जायेगा  दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नहीं है  देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है  मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा  जिस दिन तू वास्तव में बड़ा हो जायेगा  मगर बेटे कंधे पर नहीं  जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा  ये बाप तुझे सब कुछ अपना दे जायेगा  और तेरे कंधे पर इस दुनिया से चला जायेगा  read now 👉 Humanity is Important in Humans Allergy in the Corona Period  Selfish Humans and Selfish World Feticide is a Sin Poetry and Poem Stories  आपको यह कविता 'पिता के खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए ' पसंद आयी है तो इसे कमेंट और शेयर जरूर करे।  एक पिता अपने बच्चे को हर तरह से खुश रखना चाहता है और उसकी हर ख्वाइश पूरी करता है।  यह हम सब जानते है।  हमे अपने पापा के लिए वह सब कुछ करना चाहिए जो हमसे हो सके।   अ

पापा हमारे आदर्श, गुरु , भगवान्

पापा हमारे आदर्श  पापा बनने  एहसास  पापा स्वयं में हमारे लिए भगवान्  है क्युकी जिस तरह माँ को हम  भगवान का रूप मानते है उसी तरह पापा हमारे लिए भगवान है ! जब एक व्यक्ति को पता लगता  वह पिता बनने वाला है उसकी पत्नी की गर्भ में उसका बच्चा पल रहा है, उसी समय  से उस व्यक्ति को अपने पिता होने की जिम्मेदारियों का एहसास हो जाता है ! फिर वह अपनी जिंदगी जीने के बजाए उस  होने वाले बच्चे के लिए जीने लगता है ! उस व्यक्ति के दिमाग ने अब उस होने वाले बच्चे  के लिए एक अलग सा मोह दिया  है ! वह अब अपनी जिंदगी की मौज मस्ती को छोड़ कर अपने उस होने वाले बच्चे के future के बारे में सोच ने लगा है ! उसे  बहुत ख़ुशी है की वह पिता बनने वाला है और वह सोच रहा है की वह अपने बच्चे के सपने कैसे पुरे करेगा उसको किस स्कूल में पढ़ायेगा उसकी जिंदगी के लिए कौन सी पॉलिसी ठीक रहेगी उसे वह बड़ा होकर क्या बनाएगा जो वह अपनी जिंदगी में खुद हाशिल नहीं कर सका वह  सारी खुशियाँ अपने बच्चे को  देगा और भी बहुत कुछ उसके दिमाग में चलता है जबकि वह अभी तक पिता नहीं बना ! लेकिन जब उसका बच्चा इस दुनिया में आता है तो वह बहुत खुश होता है ले