التخطي إلى المحتوى الرئيسي

المشاركات

عرض المشاركات من مارس, ٢٠٢١

Women Day Special - महिला दिवस पर कुछ खास

लेखक - धुर्वील  जिनसे इनका सृजन होता है उनको ये गंदगी कहते है , रक्त के उन लाल बूंदो को ये मामूली कहते है।  पांच दिन उससे अछूत की तरह घृणा का व्यवहार करते है कैसे ये मासिक होने को शर्मसार कर अपने अस्तित्व का उपहास करते है।  पीरियड्स महावारी रजस्वला आखिर क्या  है ये बला ? तुम जो अपनी मर्दानगी  पर इतना  इतराते हो  दरअसल बाप तुम इस क्रिया से ही बन पाते हो।   कुछ मर्दो को नहीं है जरा सी तमीज उनके लिए है ये बस उपहास  की चीज।   हम 21 वी सदी जी रहे है  चाँद का नूर पी रहे है  पर विस्पर आज भी पैक करके दिया जाता है।  जीवनसाथी हो ऐसा राधा कृष्णा के प्यार जैसा  जैसे हमे कोई छूत की बीमारी है  ऐसे हमे सबसे अलग कर दिया जाता है  चुपचाप दर्द पीना सीखा देते है  किसी को पता न चले घर में  ये भी समझा देते है।  भाई पूछता है की पूजा क्यों नहीं की  तो उसे सर झुकाकर समझाना पड़ता है  चाहे दर्द में रोती रहू  पर पापा को देखकर मुस्कुराना पड़ता है।  दिल से दिल तक का सफर  पेट के निचले हिस्से को जैसे कोई निचोड़ देता है  कमर और जांघ की हड्डिया जैसे कोई तोड़ देता है  खून की रिस्ति बून्द के साथ तड़पती हूँ मैं  और जिसे तुमने

जीवनसाथी हो ऐसा - राधा कृष्णा का प्यार है जैसा

जीवनसाथी हो ऐसा - राधा कृष्णा का प्यार है जैसा  जीवनसाथी नहीं पहली आस हो तुम  रिश्तो में नहीं विश्वाश में हो तुम।    प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम  मेरे लिए हर पल खाश हो तुम।  मेरी जिंदगी की पहचान हो तुम   मुझको समझने मे लाजवाब  हो तुम।    मेरे सुख दुःख में शामिल हो तुम  मुझको हसाने में  माहिर हो तुम।  मेरे परिवार का पिल्लर हो तुम  मेरी जिंदगी की चाबी हो तुम।  चाय में अदरक जैसे  हो तुम  मेरी कड़क चाय हो तुम।     मैं रास्ता भटक जाऊ तो सही रास्ता दिखाओगे तुम मेरी हिम्मत बन साथ खड़े हो जाओगे तुम।  मैं कुछ समझ न पाऊं तो समझाओगे तुम  जिंदगी की भाषा सिखाओगे तुम।    मेरे लिए समाज से टकराओगे तुम  मेरे हर हालात में कदम से कदम मिलाओगे तुम।  मेरी खातिर किसी और को अपनाओगे नहीं तुम  गलती हो जाये तो माफ़ कर जाओगे तुम।    मेरी मोहब्बत का मजाक नहीं उड़ाओगे तुम  हम जैसे भी है वैसे ही हमे अपनाओगे तुम।    दिल की धड़कन बनजाओगे तुम  और उस धड़कन को धड़कना सिखाओगे तुम।   अब कैसे बताये ये तुम्हे  अपना ये रिश्ता है ऐसा   राधा और कृष्णा  के साथ जैसा।     जिस तरह राधा कृष्ण एक साथ है पूरे  उसी तरफ हम तुम्हारे बिन है अ