التخطي إلى المحتوى الرئيسي

जीवनसाथी हो ऐसा - राधा कृष्णा का प्यार है जैसा

जीवनसाथी हो ऐसा - राधा कृष्णा का प्यार है जैसा 




जीवनसाथी नहीं पहली आस हो तुम 
रिश्तो में नहीं विश्वाश में हो तुम। 
 
प्यार भरे दिन की शुरुआत हो तुम 
मेरे लिए हर पल खाश हो तुम। 

मेरी जिंदगी की पहचान हो तुम  
मुझको समझने मे लाजवाब  हो तुम। 
 
मेरे सुख दुःख में शामिल हो तुम 
मुझको हसाने में  माहिर हो तुम। 

मेरे परिवार का पिल्लर हो तुम 
मेरी जिंदगी की चाबी हो तुम। 

चाय में अदरक जैसे  हो तुम 
मेरी कड़क चाय हो तुम। 
  
मैं रास्ता भटक जाऊ तो सही रास्ता दिखाओगे तुम
मेरी हिम्मत बन साथ खड़े हो जाओगे तुम। 

मैं कुछ समझ न पाऊं तो समझाओगे तुम 
जिंदगी की भाषा सिखाओगे तुम। 
 
मेरे लिए समाज से टकराओगे तुम 
मेरे हर हालात में कदम से कदम मिलाओगे तुम। 

मेरी खातिर किसी और को अपनाओगे नहीं तुम 
गलती हो जाये तो माफ़ कर जाओगे तुम। 
 
मेरी मोहब्बत का मजाक नहीं उड़ाओगे तुम 
हम जैसे भी है वैसे ही हमे अपनाओगे तुम। 
 
दिल की धड़कन बनजाओगे तुम 
और उस धड़कन को धड़कना सिखाओगे तुम।  

अब कैसे बताये ये तुम्हे 
अपना ये रिश्ता है ऐसा 
 राधा और कृष्णा  के साथ जैसा। 
 
 जिस तरह राधा कृष्ण एक साथ है पूरे 
उसी तरफ हम तुम्हारे बिन है अधूरे। 
 
जिस तरह प्रेम में राधा कृष्ण का नाम एक साथ है 
उसी तरह हमारा जन्मो जन्मो तक का साथ है। 

I just got a FREE Lipstick by MyGlamm and I am co-creating beauty products with them. It's awesome. You can get your FREE Lipstick too and also unlock goodies worth ₹ 5 Lakhs! Participate in the Great Glamm Survey here! https://m.myglamm.com/myglammxo-survey?rc=NAVE3291&utm_source=myrewards

आप इस ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करे और पाए MyGlamm की फ्री लिपस्टिक जल्दी करे आफर कुछ समय के लिए
 
अगर आपको मेरी यह कविता अच्छी लगी तो कमेंट और शेयर जरूर करे और मैं चाहता हु इसे पढ़ने के बाद आप अपने विचार जरूर व्यक्त करे।  हमे अच्छा लगेगा। 

मै उम्मीद करता हूँ की आपको भी ऐसा ही जीवनसाथी मिले जो आपको अच्छे से समझता हो, जीवनसाथी तो हर किसी को मिलना है लेकिन राधा कृष्णा के प्रेम वाला जैसा हर किसी के नसीब में नहीं। मैं आपसे यही कहुगा प्रेम करे तो ऐसा की आप अपने जीवनसाथी के हमेशा साथ रहे अगर वो आपसे दूर चला जाये तो आप न ही खुद को चोट पहुचाये और न ही उसे।  अगर आपको भी  ऐसी कविता और कहानी लिखना अच्छा लगता है   और  आप पोस्ट करवाने चाहते हो तो हमे हमारी मेल पर भेजे npccolguy1@gmail.com हम आपकी उस कहानी और कविता को अपने ब्लॉग में लिखेंगे और पोस्ट करेंगे। आपका अपना ब्लॉग www.idealjaat.com



धन्यवाद 

आपका नवी 



تعليقات

إرسال تعليق

المشاركات الشائعة من هذه المدونة

संघर्ष ही जीवन है

 संघर्ष ही जीवन है  संघर्ष (struggle) ये अक्षर दिखने में छोटा सा है , परन्तु यह जीवन का हिस्सा है या समझ लीजिये की संघर्ष का नाम ही जीवन है , मनुष्य  या फिर पशु पक्षी हर किसी  का जीवन एक संघर्ष है | अगर हम सरल शब्दों में संघर्ष को परिभाषित करे तो हम सब संघर्ष से घिरे हुए और जो सफलता या  सीख मिलती है वो संघर्ष की ही देन है |  संघर्ष जीवन को निखारता, संवारता  व तराशता  हैं और गढ़कर ऐसा बना देता  हैं, जिसकी प्रशंसा करते जबान थकती नहीं। संघर्ष हमें जीवन का अनुभव कराता  हैं, सतत सक्रिय बनाता  हैं और हमें जीना सिखाता  हैं। संघर्ष का दामन थामकर न केवल हम आगे बढ़ते हैं, बल्कि जीवन जीने के सही अंदाज़ को – आनंद को अनुभव कर पाते हैं। SELFISH HUMANS - HOW TO DEAL WITH SELFISH HUMANS ? संघर्ष सफलता की कुंजी संघर्ष जीवन का वह मूलमंत्र है जिसका अनुभव हर कोई व्यक्ति करता  है और संसार में बहुत ही कम व्यक्ति होंगे जो इसका  अनुभव पाने से वंचित रहे  हो , समाज में हर कोई नाम, शोहरत, पैसा , इज्जत कमाना या फिर पढ़ाई में अव्वल होना  चाहे जो भी लक्ष्य हो वह बिना संघर्ष  के अधूरा है! संघर्ष जीवन में उतार - चढ़ाव का

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी  किसी  ने सच ही कहा है अगर आप किसी को सच्चे दि ल से चाहो तो कायनात भी उसे आपसे मिलाने में  जुट जाती है। और अगर किस्मत भी साथ दे दे तो वो आपको जरूर मिल जाता है।   यह कहानी कुछ ऐसी ही है जिसमे दो प्यार करने  वाले एक दूसरे से जुदा होने के बाद भी मिल जाते है।  यह कहानी और कहानियो की तरह नहीं है।  इस कहानी में किस्मत दो प्यार करने वालो को फिर से मिलाती  है।  और उन दोनों को भी नहीं पता था  कि वो दोनों जिंदगी में दुबारे मिल पाएंगे।  चलो अब हम कहानी की शुरआत करते है इस कहानी को पूरा पढ़ना जब ही आपको समझ आएगा की प्यार  किसे कहते और उसका पास होने का और जुड़ा होने का एहसास कैसा होता है।  राज और काजल दिल्ली के एक ही कॉलेज में पढ़ते है, दोनों की कॉलेज में दोस्ती हो जाती है।  और धीरे धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते है।  राज और काजल एक दूसरे को अच्छे से समझने लगते है , और  उन दोनों का समय के साथ साथ दोस्ती और  प्यार बढ़ता जाता है। कॉलेज का आखिरी पड़ाव था और दोनों अब एक दूसरे से अलग हो रहे थे दोनों बेचैन थे की आगे वो मिल पाएंगे या नहीं उनकी जिंदगी उन्हें किस मोड़ पर

छोटी कहानी बड़ी सीख

  छोटी कहानी बड़ी सीख  🖊 लेखक नविन  एकबार एक चोर ने कसम खाई के जिंदगी में मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा।  परन्तु पेशे से वो तो चोर था।  और आप सब जानते है की झूठ तो चोर का सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है।   एकदिन वो अपनी तीन चार गधो पर समान के गट्ठर रखे हुए जा रहा था रास्ते में पुलिस चेक पोस्ट पड़ी उसके पास एक दरोगा आया और पूछा। की तुम कोन हो और क्या करते हो। सामने से जवाब मिला नसरुद्दीन हूँ  और चोरी करता हूँ।  दरोगा हैरान हो गया उसने सरे गट्ठर खुलवाए और चेक किया ज्यादा कुछ मिला नहीं सिवाय कुछ लकड़ियों के।  उसने नसरुद्दीन को जाने दिया।  कुछ दिनों बाद नसरुद्दीन फिर वही चेक पोस्ट पार कर रहा था।  फिर वही दरोगा मिला और पूछा अब भी चोरी करते हो क्या ? नसरुद्दीन ने कहा हां चोर हूँ तो चोरी ही करूंगा।  दरोगा ने फिर से सारा समान खुलवाया और चेक किया और फिर से कुछ नहीं मिला।  ये सिलसिला पुरे 20 सालो तक चलता रहा, वो दरोगा रिटायर हो गया लेकिन उसे यही एक बात खलती रही की चोर्ने समने से कुबूल किया के वो चोर है फिर भी वो कुछ बरामद नहीं क्र पाया चोरी साबित नहीं कर पाया।   Cricket Update एकदिन नसरुद्दीन दरोगा जी