التخطي إلى المحتوى الرئيسي

المشاركات

عرض الرسائل ذات التصنيف 96 साल में पहली बार एक पारी में 10 रन नहीं बना सके बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच और भारत ने खाई मुँह की, 96 साल में पहली बार एक पारी में 10 रन नहीं बना सके बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच और भारत ने खाई मुँह की  ऑस्ट्रेलिया  और भारत के बीच 4 टेस्ट मैच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीत कर बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। और इस हार के साथ भारतीय कप्तान विराट का भी एक रिकॉर्ड टूट गया।  कोहली टेस्ट में पहली बार टॉस जीत कर  मैच हरे है उन्होंने 2015 में टेस्ट की कप्तानी संभाली थी।  जब से अभी तक उन्होंने 26 मैच टॉस  जीता है और इनमे से उन्होंने 21 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है और 4 मैच ड्रा रहे और यह वाला मैच में उन्हें हार मिली अपनी कप्तानी में और इस प्रकार टॉस जीत कर मैच जितने का सिलसला टूट गया  कप्तान कोहली का।  टीम इंडिया की अपने दूसरे और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने घर में पिछले साल बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था  और विदेश में पहले पिंक बॉल टेस्ट में यह पहली हार है। भारत ने पहले डे-नाइट टेस्ट में अपने घर में पिछले साल बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था।  स्कोरबोर्ड देखे  क्रिकेट की  खबरे