التخطي إلى المحتوى الرئيسي

المشاركات

عرض الرسائل ذات التصنيف संघर्ष

Conflict (Struggle) is the purpose of life - संघर्ष ही जीवन का उद्देश्य है

 संघर्ष ही जीवन का उद्देश्य है  जीवन जीना किसे आता है  संघर्ष ही जीना सिखाता है @@@@-----$-----@@@@  इस भीड़ वाली दुनिया में कुछ समझ नहीं आता है  सब धुंधला सा नज़र आता है  इंसान जीवन से भटक जाता है  फिर संघर्ष ही जीना सिखाता है  @@@@-----$-----@@@@ जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है  संघर्ष के बिना जीवन अधूरा है  जीवन में जब भी इंसान खुद को कमजोर समझता है  उसके जीवन में संघर्ष का समय जरुर आता है  और यही संघर्ष उसे जीना सिखाता है  @@@@-----$-----@@@@ हर रात के बाद नयी सुबह आती है  सूरज की किरणे जिंदगी में नयी आस लाती है  नयी आस के साथ ही नयी कहानी लिखी जाती है  संघर्ष ही तो जीवन का मतलब समझाती है @@@@-----$-----@@@@   इस संघर्ष के सफर में कितने आये और कितने गए  कई किस्से पुरे हुए तो कई अधूरे रह गए  पर जिस जिसने संघर्ष किया  उनके नाम सभी के जुबान पर रह गए।  @@@@-----$-----@@@@ FATHER SAAHB - पिता के बहुत खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए poem poetry (कविताएं) stories कहानिया   संघर्ष ही जीवन है  मनुष्य में मानवता और इंसानिया  पति पत्नी के बीच का रिश्ता बहुत ही अनमोल और प्यारा होता है   .IN

संघर्ष ही जीवन है

 संघर्ष ही जीवन है  संघर्ष (struggle) ये अक्षर दिखने में छोटा सा है , परन्तु यह जीवन का हिस्सा है या समझ लीजिये की संघर्ष का नाम ही जीवन है , मनुष्य  या फिर पशु पक्षी हर किसी  का जीवन एक संघर्ष है | अगर हम सरल शब्दों में संघर्ष को परिभाषित करे तो हम सब संघर्ष से घिरे हुए और जो सफलता या  सीख मिलती है वो संघर्ष की ही देन है |  संघर्ष जीवन को निखारता, संवारता  व तराशता  हैं और गढ़कर ऐसा बना देता  हैं, जिसकी प्रशंसा करते जबान थकती नहीं। संघर्ष हमें जीवन का अनुभव कराता  हैं, सतत सक्रिय बनाता  हैं और हमें जीना सिखाता  हैं। संघर्ष का दामन थामकर न केवल हम आगे बढ़ते हैं, बल्कि जीवन जीने के सही अंदाज़ को – आनंद को अनुभव कर पाते हैं। SELFISH HUMANS - HOW TO DEAL WITH SELFISH HUMANS ? संघर्ष सफलता की कुंजी संघर्ष जीवन का वह मूलमंत्र है जिसका अनुभव हर कोई व्यक्ति करता  है और संसार में बहुत ही कम व्यक्ति होंगे जो इसका  अनुभव पाने से वंचित रहे  हो , समाज में हर कोई नाम, शोहरत, पैसा , इज्जत कमाना या फिर पढ़ाई में अव्वल होना  चाहे जो भी लक्ष्य हो वह बिना संघर्ष  के अधूरा है! संघर्ष जीवन में उतार - चढ़ाव का