التخطي إلى المحتوى الرئيسي

Pakistan vs. Zimbabwe - 3rd ODI (SUPEROVER)

Pakistan vs. Zimbabwe - 3rd ODI



ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला :-

ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया ज़िम्बाब्वे इस सीरीज को पहले हार चुकी थी 3 मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान 2 - 0 से बढ़त बना चूका था. लेकिन 3 और  आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे ने वापिसी की और मैच जीता। 

ज़िम्बाब्वे की 3 विकेट सस्ते में गिरी 

ज़िमबाब्वे के कप्तान खाता खोले बिना ही आउट  गए  और 22  रन पर 3 विकेट खो दी 8 ओवर के अंदर ही।  

स्कोरबोर्ड देखे

Sean Williams ने बनाया नाबाद शतक 

सीन विलियम्‍स की 135 गेंदों पर 118 रन की नाबाद पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 278/6 बनाए विलियम्स ने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 84, वेस्ली माधवेरे (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 और रजा के साथ छठे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करके जिंबाब्वे को संभाला। 

 Cricket Updates

ज़िमबाब्वे का सम्मानजनक स्कोर 

विलियम्स के नाबाद 118, ब्रेंडन टेलर के 56 और सिकंदर रजा के 45 रन की बदौलत टीम छह विकेट पर 278 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

मोहम्मद हसनेन की शानदार गेंदबाजी 

 पाकिस्तान  की  तरफ से अपना पांचवां वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनेन ने बहुत ही किफायती  गेंदबजी की और 10 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट लिए। 

पाकिस्तान की ओपनर बल्लेबाज़ी विफल 

पाकिस्तान  के ओपनर 6 रन  के अंदर ही चलते बने और 88 रन पर उनकी आधी टीम खेल कर पव्लिअन में बैठ चुकी थी। 

 

बाबर आज़म  ने खेली कप्तानी पारी 

बाबर ने फिर से कप्तानी पारी खेली और टीम को संभाला और 125 गेंद खेलकर 125 रन बनाये जिसमे 13 चौके और 1 छक्का भी शामिल था, बाबर टीम को जीत के करीब तो ले गए पर जीत दिला नहीं पाए और 49 वे ओवर में आउट हो गए ।  


Wahab Riaz ने दिया सहयोग 

बाबर का वहाब ने बखूबी सहयोग दिया और मैच को आखिरी तक ले गए वहाब ने 52 रन बनाये।

Blessing Muzarabani  ने की गज़ब की बोलिंग 

मुज़ारबनी ने 10 ओवर में 49 रन  देकर 5 विकेट लिए इस मैच में उन्होंने अहम विकेट लिए बाबर  रियाज़ मैच को जीत की तरफ ले जा रहे थे और मुज़ारबनी ने इनको दोनों को आउट करके पाकिस्तान की जीत में कांटा बन गए। 

 

सुपरओवर में उलटफेर 

यह मैच सुपरओवर तक  गया और सुपरओवर में ज़िम्बाब्वे ने शानदार जीत दर्ज की और सभी को चौका दिया पाकिस्‍तान की टीम सुपरओवर में महज दो रन ही बना पाई, जिसे जिम्‍बाब्‍वे ने आसानी से बना दिया. जिम्‍बाब्‍वे के मुजरबानी ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे पाकिस्‍तान पूरी छह गेंद भी नहीं खेल पाया. पाकिस्‍तान के इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह ने जल्‍द ही अपने विकेट गंवा दिए. जिसके बाद टेलर और रजा ने असानी से अपनी टीम को जीत दिलाई।

धन्यवाद 

आपका नवी 


 

تعليقات

المشاركات الشائعة من هذه المدونة

संघर्ष ही जीवन है

 संघर्ष ही जीवन है  संघर्ष (struggle) ये अक्षर दिखने में छोटा सा है , परन्तु यह जीवन का हिस्सा है या समझ लीजिये की संघर्ष का नाम ही जीवन है , मनुष्य  या फिर पशु पक्षी हर किसी  का जीवन एक संघर्ष है | अगर हम सरल शब्दों में संघर्ष को परिभाषित करे तो हम सब संघर्ष से घिरे हुए और जो सफलता या  सीख मिलती है वो संघर्ष की ही देन है |  संघर्ष जीवन को निखारता, संवारता  व तराशता  हैं और गढ़कर ऐसा बना देता  हैं, जिसकी प्रशंसा करते जबान थकती नहीं। संघर्ष हमें जीवन का अनुभव कराता  हैं, सतत सक्रिय बनाता  हैं और हमें जीना सिखाता  हैं। संघर्ष का दामन थामकर न केवल हम आगे बढ़ते हैं, बल्कि जीवन जीने के सही अंदाज़ को – आनंद को अनुभव कर पाते हैं। SELFISH HUMANS - HOW TO DEAL WITH SELFISH HUMANS ? संघर्ष सफलता की कुंजी संघर्ष जीवन का वह मूलमंत्र है जिसका अनुभव हर कोई व्यक्ति करता  है और संसार में बहुत ही कम व्यक्ति होंगे जो इसका  अनुभव पाने से वंचित रहे  हो , समाज में हर कोई नाम, शोहरत, पैसा , इज्जत कमाना या फिर पढ़ाई में अव्वल होना  चाहे जो भी लक्ष्य हो वह बिना संघर्ष  के अधूरा है! संघर्ष जीवन में उतार - चढ़ाव का

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी  किसी  ने सच ही कहा है अगर आप किसी को सच्चे दि ल से चाहो तो कायनात भी उसे आपसे मिलाने में  जुट जाती है। और अगर किस्मत भी साथ दे दे तो वो आपको जरूर मिल जाता है।   यह कहानी कुछ ऐसी ही है जिसमे दो प्यार करने  वाले एक दूसरे से जुदा होने के बाद भी मिल जाते है।  यह कहानी और कहानियो की तरह नहीं है।  इस कहानी में किस्मत दो प्यार करने वालो को फिर से मिलाती  है।  और उन दोनों को भी नहीं पता था  कि वो दोनों जिंदगी में दुबारे मिल पाएंगे।  चलो अब हम कहानी की शुरआत करते है इस कहानी को पूरा पढ़ना जब ही आपको समझ आएगा की प्यार  किसे कहते और उसका पास होने का और जुड़ा होने का एहसास कैसा होता है।  राज और काजल दिल्ली के एक ही कॉलेज में पढ़ते है, दोनों की कॉलेज में दोस्ती हो जाती है।  और धीरे धीरे दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते है।  राज और काजल एक दूसरे को अच्छे से समझने लगते है , और  उन दोनों का समय के साथ साथ दोस्ती और  प्यार बढ़ता जाता है। कॉलेज का आखिरी पड़ाव था और दोनों अब एक दूसरे से अलग हो रहे थे दोनों बेचैन थे की आगे वो मिल पाएंगे या नहीं उनकी जिंदगी उन्हें किस मोड़ पर

छोटी कहानी बड़ी सीख

  छोटी कहानी बड़ी सीख  🖊 लेखक नविन  एकबार एक चोर ने कसम खाई के जिंदगी में मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा।  परन्तु पेशे से वो तो चोर था।  और आप सब जानते है की झूठ तो चोर का सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है।   एकदिन वो अपनी तीन चार गधो पर समान के गट्ठर रखे हुए जा रहा था रास्ते में पुलिस चेक पोस्ट पड़ी उसके पास एक दरोगा आया और पूछा। की तुम कोन हो और क्या करते हो। सामने से जवाब मिला नसरुद्दीन हूँ  और चोरी करता हूँ।  दरोगा हैरान हो गया उसने सरे गट्ठर खुलवाए और चेक किया ज्यादा कुछ मिला नहीं सिवाय कुछ लकड़ियों के।  उसने नसरुद्दीन को जाने दिया।  कुछ दिनों बाद नसरुद्दीन फिर वही चेक पोस्ट पार कर रहा था।  फिर वही दरोगा मिला और पूछा अब भी चोरी करते हो क्या ? नसरुद्दीन ने कहा हां चोर हूँ तो चोरी ही करूंगा।  दरोगा ने फिर से सारा समान खुलवाया और चेक किया और फिर से कुछ नहीं मिला।  ये सिलसिला पुरे 20 सालो तक चलता रहा, वो दरोगा रिटायर हो गया लेकिन उसे यही एक बात खलती रही की चोर्ने समने से कुबूल किया के वो चोर है फिर भी वो कुछ बरामद नहीं क्र पाया चोरी साबित नहीं कर पाया।   Cricket Update एकदिन नसरुद्दीन दरोगा जी