التخطي إلى المحتوى الرئيسي

المشاركات

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दूसरा टी-20 मैच

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दूसरा टी-20 मैच   इंग्लैंड ने टॉस जीत और पहले गेंदबाजी का फैसला  इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो उनके लिए सही साबित हुआ और उन्होंने इस मैच में जीत हासिल की।  पहले वाला टी-20 मैच भी इंग्लैंड जीत चुकी है।और इस मैच में भी 1 बॉल रहते हुए ही 4 विकेट से इंग्लैंड ने जीत हासिल की।  इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20 मैच  इस मैच का स्कोरबोर्ड देखे क्रिकेट  की खबरे अफ्रीका की ओपनर ने ठीक ठाक शुरआत दी  अफ्रीका की शुरआत तो तेज हुई लेकिन जायदा स्कोर खड़ा करने में विफल रही उनकी पहले विकेट 33 रन के स्कोर पर बावुमा के रूप में गिरी उन्हें आर्चर ने बोल्ड किया उन्होंने मात्र 10 रन ही बनाये उसके बाद कप्तान डी कॉक भी 30 रन बनाकर लौट गए जब अफ्रीका का स्कोर 48 रन था।  भारत और ऑस्ट्रेलिया का  दूसरा वनडे मैच मिडल आर्डर सस्ते में चलता बना  ओपनर के आउट होने के बाद अफ्रीका का मिडल आर्डर कोई कमाल नहीं दिखा पाया और एक के बाद एक सस्ते में चलते बने हेंड्रिक्स ने 16 रन बनाये और अफ्रीका की रिड की हड्डी भी प्लेसिस मात्र 11 बना कर रशीद की गेंद पर आउट हो गए क्लासीन न

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मैच  न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दूसरा टी-20 जीत लिया है। माउंट माउनगुई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 45 बॉल पर सेंचुरी लगाई। वे न्यूजीलैंड के सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोलिन मुनरो के नाम था। उन्होंने 2018 में विंडीज के खिलाफ ही 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी। स्कोरकार्ड देखे  क्रिकेट की खबरे देखे  वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का टी-20 वनडे वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और बोलिंग का फैसला  वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया और ये मैच वो हार गए इस मैच को हारकर वेस्टइंडीज सीरीज भी हार गए। और न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर 2-0 से बढ़त बना चुकी है। फिलिप्स की सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रलिया का दूसरा टी-20 मैच  www.idealjaat.com   साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का  पहला टी-20

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा मुकाबला 29 Nov. 2020

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरा मुकाबला  ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की  बढ़त बना ली है और सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले वनडे में इसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम को 66 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में होगा। मैच का स्कोरकार्ड देखे फोटो में दखे मैच का रोमांच  टीम इंडिया की लगातार हार टीम इंडिया विदेशी जमीन पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारी है। पिछली बार फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में टीम इंडिया को 3-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर किया बल्लेबाजी का फैसला  ऑस्ट्रलिया ने पिछली बार की तरह टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो उनके कारगर साबित हुआ और उन्होंने भारत को ये मैच भी हराकर वनडे सीरीज में अपना कब्जा कर लिया है।  ऑस्ट्रेलिया टीम से चोटिल स्टोइनिस बाहर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इले

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का पहला टी-20

इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  केप टाउन इंग्लैंड की टीम ने केप टाउन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही है। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बेटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। इंग्लैंड का मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला   इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला   किया था। और यह फैसला उनके हित में गया और इंग्लैंड ने 5 विकेट से  जीत दर्ज की। क्रिकेट की खबरे  मैच का स्कोरकार्ड देखे     साउथ अफ्रीका की शरुआत  अच्छी नहीं   साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे ओपनर बाउमा (5) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। उन्हें सैम करन ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। मिडल  आर्डर ने संभाला साउथ अफ्रीका को  पहली विकेट जल्दी गिरने  बाद  फाफ डु प्लेसिस (40 गेंद, 58 रन) की हाफ सेंचुरी, डि कॉक (23 गेंदों में 30 रन), डुसेन (29 गेंद, 37 रन) और क्लासेन (12 गेंद, 20 रन) की छोटी लेकिन अहम पारियो

वेस्टंइडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 , 27 Nov. 2020

वेस्टंइडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20  वेस्टइंडीज  के खिलाफ 3 टी-20 मैच के पहले मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का करना पड़ा और कीवी टीम को 176 रन का टारगेट मिला। जिमी नीशम की 48 रन की नाबाद पारी और लोकी फर्ग्यूसन के 5 विकटों की बदौलत न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डकवर्थ लुइस नियम से रिवाइज हुआ टारगेट बारिश के कारण मैच 16-16 ओवर का करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के बाद न्यूजीलैंड को 16 ओवरों में 176 रनों का टारगेट मिला। मेजबान टीम ने 15.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला लिया  न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग  फैसला लिया और इस 16 ओवर के मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी  प्रदर्शन किया।   स्कोरकार्ड देखे यहां  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच  वेस्टइंडीज का मिडल आर्डर विफल  वेस्टइंडीज की ओपनिंग शानदार रही और ओपनर ने अच्छी बल्लेबाजी की और पहले

भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच 27 Nov. 2020

भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच  भारत 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी हुई है , और आज 27 नवम्बर 2020 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। भारत ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे, 3 T-20 और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। भारत ने अपना पहला मैच 66 रनो से गवां दिया। Teams: India (Playing XI): Shikhar Dhawan, Mayank Agarwal, Virat Kohli(c), Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Navdeep Saini, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah Australia (Playing XI): Aaron Finch(c), David Warner, Steven Smith, Marcus Stoinis, Marnus Labuschagne, Glenn Maxwell, Alex Carey(w), Pat Cummins, Mitchell Starc, Adam Zampa, Josh Hazlewood ऑस्ट्रलिया कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीत कर कहा की हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन, भीड़ के सामने खेलना अच्छा रहेगा। विकेट अच्छा लग रहा है, उम्मीद है कि हम बोर्ड पर रन बना सकते हैं और बचाव कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ वापस आ गया है, वह मिशेल मार्श की जगह लेता है।  विराट कोहली - एक टीम के रूप में अच्छी शुरुआ

ईमानदारी के साथ साथ समझदारी भी जरूरी है

 वकील की समझदारी  एक बार एक वकील साहब कोर्ट से शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में वकील साहब एक नदी के किनारे पत्थर पर बैठ गए और थोड़ा आराम फरमाने लगे उन्होंने एक पेपर निकाला और कुछ लिखने लगे थोड़ी देर बाद जैसे ही वकील साहब उस पत्थर पर उठने लगे उनका पैन नदी में गिर गया। यह देख वकील साहब परेशान हुए और उन्होंने मन ही मन सोचा की आज ही तो यह नया पैन खरीदा था और आज ही यह गिर गया। वकील साहब का बिना पैन के जाने का मन नहीं कर रहा था वह दुखी नज़रो से नदी में अपने पैन को तराशने लगे पर उन्हें पैन नहीं दिख पा रहा था। उनके मन में यही दुःख था की आज ही तो पैन खरीदा था और आज ही नदी में गिर गया। जब नदी में बड़ी बड़ी लहर आयी और नदी से कोई भगवान बाहर निकले। वकील ने पूछा आप कौन है उन्होंने कहा मै वरुण देव हूँ।  वकील साहब : ये देख कर वकील साहब के ध्यान में एक दम सोने की कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आयी।   वरुण देव : हे मनुष्य तुम इतने परेशान क्यों हो और कोन हो तुम।  वकील साहब : हे प्रभु मै पेशे से वकील हूँ और मै यहां बैठा था और नदी में मेरा पैन गिर गया वो पैन मैंने आज ही खरीदा था।  वरुण देव : तुम चिंता मत करो और रु