Featured

क्या भगवान हमें बिन मांगे सब दे देते है - Does God Help Us

Image
क्या भगवान हमें बिन मांगे सब दे देते है  सब कहते है की भगवान् से कुछ मत मांगो वह बिन मांगे ही दे देते है लेकिन भगवान् को ये बताना पड़ता है की हमें क्या चाहिए।  भगवान् सुनते तो सब की है और सबको फल भी देते है किसी को समय से पहले मिल जाता है और किसी अंत में।  लेकिन हम यह बात इसलिए कह रहे है की हमें भगवन  से मांगना क्यों जरुरी है।  हम सब जानते है की हमारे मन में अनेक  इच्छाएं जागरूक रहती है और थोड़ी थोड़ी देर में हमारी इच्छाएं बदल जाती है।  और इन इच्छाओ को काबू कर पाना हमारे हाथ में थोड़ी न है।  क्योकि हमें बनाया ही ऐसा गया है की हम इच्छाएं करते रहते है और समय समय पर वह इच्छाएं बदल भी जाती है।  अब जब भगवान को हम सबको फल देना होगा तो उन्हें यह कैसे पता लगेगा की हमारे मन में कौन सी इच्छा चल रही है।  क्योकि भगवन जानते तो सब है लेकिन वो  भी तो चाहते है  की मेरा भक्त मुझसे कुछ मांगे कही मैंने बिना मांगे दे दिया और उसे  वह अच्छा न लगा तो। और हमारी इच्छाएं ही इतनी है की भगवान भी हमारी इच्छाओ को देख कर भ्रमित हो जाते है। आपने टीवी पर देखा होगा और पुराणों में पढ़ा भी होगा जब ऋषि मुनि सालो साल तप किया कर

Arrange Marriage

Arrange Marriage 



जिन्हे हम जानते भी नहीं थे 
उन्हें अपना जीवन साथी बनाया है हमने 
इस रिश्ते को दिल से अपनाया है हमने 
परिवार की ख़ुशी में खुद को ढाला है हमने 
जब ही तो इस Arranged Marriage दिल से निभाया है हमने 
उस अजनबी के साथ जीवन भर रहने की कशम खाई है हमने
 
बचपन से जिन माता पिता के साथ रहे
एक झटके में ही उनसे दूर हो गए 
देखते ही देखते उनके घर भी एक माता पिता और बन गए 
कोई उन्हें सास ससुर कहता है 
उन्हें माता पिता के रूप में अपनाया है हमने 

कुछ महीने तो जी नहीं लगता है 
मन करता है यहाँ से भाग जाऊं 
अपने बचपन के माता पिता के पास लौट जाऊ 
फिर इस दिल को संभालना पड़ता है 
आंसूं बहाकर खुद को रोकना  पड़ता है 
माँ के कहने पर हर रिश्ते को गहराई से जाना है हमने 

इस सफर में हमसफ़र अच्छा मिल जाए तो 
सारे गीले सिकवे मिट जाते है 
हर कठिन सफर को सरलता से पार कर लेते है 
क्योकि उस हमसर ने कभी गले लगा कर समझाया हमें 
कभी गोदी में लिटाकर इन अश्को को हटाया  है उसने 
तो कभी अपने माता पिता के सामने हमको पलकों पर बिठाया है उसने 

 इस तरह  यह ज़िन्दगी अच्छी कट जाती है 
बस खुद को समझाना पड़ता  है 
कुछ गलत फैसले लेने से खुद को रोकना पड़ता है 
दोनों परिवारों को साथ लेकर चलना पड़ता है 
खुद के आंसुओ को सबसे छुपकर बहने देना होता है 
सबके सामने खुद को मजबूत रखना होता है 
घर की हर बात बाहर वालो से बताने से बचना होता है 

Arrange Marriage ऐसी ही होती है जनाब 
खुशिया भी लाती है और गम भी साथ चलता है 
बस हर पल हमसफ़र का साथ देना ही खुशनसीब होता है 
नौक झॉक तो हर रिश्ते में आम बात है 
क्योकि बुजुर्गो ने कहा है न 
कि जहा दो बर्तन होंगे वो खड़गे तो जरूर 

बस वही पति पत्नी का रिश्ता होता है 
इस पति पत्नी के रिश्ते को दिल से अपनाओ 
कुछ गलतियों में खुद ही माफ़ी मांग जाओ 
खुद को समय के अनुसार नाज़ुक भी और कठोर भी बनाओ 
बस इस रिश्ते को ख़ुशी ख़ुशी निभाओ 
क्योकि जब बुढ़ापा आएगा तो बच्चे नहीं 
ये रिश्ता ही उस तकलीफ में साथ निभाएगा 
हमसफ़र के बिना तो बुढ़ापा और ज्यादा तकलीफ में गुजरना पड़ जायेगा 

धनयवाद 


आपका 
नवी 

कैसे है आप सभी मै आशा करता हूँ की आप सभी अच्छे होंगे आप हमारे ब्लॉग पर कविताये, विचार और कहानी देखने को मिलेगी। 
अगर आपको अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके हमें जरूर बताये और कुछ कमी हो तो वो भी बताये हम उस पर काम करेंगे 



Comments

Popular posts from this blog

संघर्ष ही जीवन है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

छोटी कहानी बड़ी सीख