Featured

क्या भगवान हमें बिन मांगे सब दे देते है - Does God Help Us

Image
क्या भगवान हमें बिन मांगे सब दे देते है  सब कहते है की भगवान् से कुछ मत मांगो वह बिन मांगे ही दे देते है लेकिन भगवान् को ये बताना पड़ता है की हमें क्या चाहिए।  भगवान् सुनते तो सब की है और सबको फल भी देते है किसी को समय से पहले मिल जाता है और किसी अंत में।  लेकिन हम यह बात इसलिए कह रहे है की हमें भगवन  से मांगना क्यों जरुरी है।  हम सब जानते है की हमारे मन में अनेक  इच्छाएं जागरूक रहती है और थोड़ी थोड़ी देर में हमारी इच्छाएं बदल जाती है।  और इन इच्छाओ को काबू कर पाना हमारे हाथ में थोड़ी न है।  क्योकि हमें बनाया ही ऐसा गया है की हम इच्छाएं करते रहते है और समय समय पर वह इच्छाएं बदल भी जाती है।  अब जब भगवान को हम सबको फल देना होगा तो उन्हें यह कैसे पता लगेगा की हमारे मन में कौन सी इच्छा चल रही है।  क्योकि भगवन जानते तो सब है लेकिन वो  भी तो चाहते है  की मेरा भक्त मुझसे कुछ मांगे कही मैंने बिना मांगे दे दिया और उसे  वह अच्छा न लगा तो। और हमारी इच्छाएं ही इतनी है की भगवान भी हमारी इच्छाओ को देख कर भ्रमित हो जाते है। आपने टीवी पर देखा होगा और पुराणों में पढ़ा भी होगा जब ऋषि मुनि सालो साल तप किया कर

वो भी दिन क्या दिन थे (wo bhi kya din the)

 

वो भी दिन क्या दिन थे



जब तेरे साथ बिताए कुछ हसीन दिन थे

हर दिन की शुरुआत तुझसे होती थी

वो दिन भी कितने लाजवाब थे

एक दिन ऐसा क्या हुआ।

जिस दिन तू मुझे छोड़ गया

उस दिन से आज का दिन है

हर दिन तेरा इंतजार किया

हर दिन बस यही सोचा

कि उस दिन आखिर क्या हुआ

अच्छे खासे हमारे दिन थे

उस दिन तुमने दिल को तड़पता छोड़ दिया 

आज भी ये दिल तुझको याद करता है

तेरी यादों में ये दिल आज भी तड़पता है 

ये सांसे रुक रुक कर आती है

ये धड़कन धीरे धीरे धड़कती है

ऐसा लगता है कि

तुम इस रूह को जिस्म से जुदा कर रही हो

हमसे ही हमारा वजूद छीन रही हो

कुछ समझ आता ही नहीं कि

ये सांसे किसके लिए रुकी है

मुझे पता है कि अब वो लौट कर आयेगा नही 

उसके बिना कैसे मैं ये सांसे पूरी करू

कोई तो बता तो मैं मरू तो 

उसके बिना कैसे मरू । 


धन्यवाद 
आपका नवी 

मैं आशा करता हूँ की आपको यह कविता पसंद आयी हो।  अगर आपके पास भी मेरे लिए सुझाव हो तो हमें जरूर बातये हम सुधर करने की कोशिश करेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

संघर्ष ही जीवन है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

छोटी कहानी बड़ी सीख