Skip to main content
राजनीति का कोई न होता धर्म — भारत की बेटी की इज्जत शर्मशार होती हुई
राजनीति का कोई न होता धर्म
राजनीति का कोई न होता धर्म
ये कभी नही करते अपने कर्म
लोगो के लिए न है इनमे कोई शर्म
कसम खाते है देश के लिए
और इस देश की नही है इन्हे फिक्र
कभी मरते है देश के जवान
कभी सड़क पर उतर आते है किसान
और इस बार तो हो गई है हद
एक लड़की की इज्जत की निकाली सरेआम परेड
न आई किसी को शर्म ना आई किसी को लज्जा
शर्मसार हो गई भारत की बेटी की लज्जा
यह सब देखकर कांप उठती इंसान की रूह
इस खबर को नहीं दिखाता है कोई
बस न्यूज में चलता है सीमा हैदर और ज्योति मौर्य की खबर
यहां लव जिहाद के उठते है मुद्दे
पर एक बेटी के लिए नहीं आती कोई खबर
जागो भाईयो जागो अब इंसानियत के लिए जागो
सरकार कोई भी हो हक हमारा है
अपनी आवाज उठाने के लिए अधिकार हमारा है
न किसी के आगे झुकेंगे न किसी के आगे टेके घुटने
हम सब मिलकर सरकार से मांगे जवाब
आओ करे राजनीति का हिसाब
बेटियो को दिलाए इंसाफ
एक भारत का करे निर्माण
सब रहे सुरक्षित सबको मिले इंसाफ और सबका हो विकास ।
धन्यवाद
आपका नवी
Comments
Post a Comment