Friendship Goal - दोस्ती एक एहसास

 दोस्ती एक एहसास 



मैं यादों का पिटारा खोलू तो 

कुछ दोस्त बहुत याद आते है। 


भले ही कितने निक्क्मे होते है दोस्त लेकिन 

उनके साथ बिताये हुए हर लम्हे याद आते है। 


दोस्ती की सबसे खास बात होती है 

कि दोस्ती की कोई जात पात नहीं होती है। 


दोस्ती का एक ईमान होता है 

कि दोस्ती से बड़ा कोई ईमान नहीं होता। 


दोस्त कमीने जरूर होते है 

लेकिन सुख दुःख में दोस्त ही साथ होते है। 


लड़ते है  झगड़ते है  फिर भी साथ रहते है दोस्त 

क्योकि अपने यारो पर जान निसार करते है दोस्त। 


जैसे चाय में अदरक के बिना स्वाद नहीं आता 

वैसे ही ज़िंदगी में दोस्तों के बिना निखार नहीं आता। 


दोस्ती का भी अपना एक उसूल होता है ,

की दोस्ती में कमीनापन जरूर होता है। 


दोस्ती एक एहसास है 

इसलिए तो हर किसी की जिंदगी में दोस्त खास है। 

पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बड़ा अनमोल और प्यारा होता है   

संघर्ष ही जीवन का उद्देश्य है

दिवाली के उत्स्व पर बनाई गयी रंगोली 

जिद्दी बच्चे को कैसे समझाये 

thoughts (विचार )

कहानिया 

कविता (Poetry )

अगर आपको मेरी यह कविता अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये  और इसे शेयर जरूर करे ।  आप हमारे ब्लॉग पर अपनी कोई कहानी या कविता हमसे शेयर करना चाहते है  तो हमे हमारी मेल पर npcoolguy1@gmal.com पर सम्पर्क करे।  और हमारे  ब्लॉग www.idealjaat.com में  हिस्सा ले और कहानी , कविताओं का पड़े। 

धनयवाद 

आपका नवी 




Comments