Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

Conflict (Struggle) is the purpose of life - संघर्ष ही जीवन का उद्देश्य है

 संघर्ष ही जीवन का उद्देश्य है 






जीवन जीना किसे आता है 

संघर्ष ही जीना सिखाता है

@@@@-----$-----@@@@ 

इस भीड़ वाली दुनिया में कुछ समझ नहीं आता है 

सब धुंधला सा नज़र आता है 

इंसान जीवन से भटक जाता है 

फिर संघर्ष ही जीना सिखाता है 

@@@@-----$-----@@@@

जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है 

संघर्ष के बिना जीवन अधूरा है 

जीवन में जब भी इंसान खुद को कमजोर समझता है 

उसके जीवन में संघर्ष का समय जरुर आता है 

और यही संघर्ष उसे जीना सिखाता है 

@@@@-----$-----@@@@

हर रात के बाद नयी सुबह आती है 

सूरज की किरणे जिंदगी में नयी आस लाती है 

नयी आस के साथ ही नयी कहानी लिखी जाती है 

संघर्ष ही तो जीवन का मतलब समझाती है


@@@@-----$-----@@@@  

इस संघर्ष के सफर में कितने आये और कितने गए 

कई किस्से पुरे हुए तो कई अधूरे रह गए 

पर जिस जिसने संघर्ष किया 

उनके नाम सभी के जुबान पर रह गए। 

@@@@-----$-----@@@@


FATHER SAAHB - पिता के बहुत खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए

poem poetry (कविताएं)

stories कहानिया 

 संघर्ष ही जीवन है 

मनुष्य में मानवता और इंसानिया 

पति पत्नी के बीच का रिश्ता बहुत ही अनमोल और प्यारा होता है

 

.IN Domain @₹199 For the 1st Year when bought for 2 years

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

संघर्ष ही जीवन है

प्यार करने वालो की प्यारी सी कहानी - अगर प्यार सच्चा हो तो किस्मत उन्हें मिला ही देती है

छोटी कहानी बड़ी सीख