Father Saahb - पिता के बहुत खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए

पिता के बहुत खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए 



   

 मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा 

जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया 

मुझसे ही कहने लगा 

देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया  

मैंने कहा बेटा इस गलतफ़हमी में भले ही जगड़े रहना 

मगर मेरा हाथ पकडे रहना 

जिस दिन यह हाथ छूट जायेगा 

बेटा तेरा रंगीन सपना भी टूट जायेगा 

दुनिया वास्तव में उतनी हसीन नहीं है 

देख तेरे पांव तले अभी जमीन नहीं है 

मैं तो बाप हूँ बेटा बहुत खुश हो जाऊंगा 

जिस दिन तू वास्तव में बड़ा हो जायेगा 

मगर बेटे कंधे पर नहीं 

जब तू जमीन पर खड़ा हो जायेगा 

ये बाप तुझे सब कुछ अपना दे जायेगा 

और तेरे कंधे पर इस दुनिया से चला जायेगा 

read now 👉Humanity is Important in Humans

Allergy in the Corona Period 

Selfish Humans and Selfish World

Feticide is a Sin

Poetry and Poem

Stories 

आपको यह कविता 'पिता के खूबसूरत अल्फाज अपने बच्चे के लिए ' पसंद आयी है तो इसे कमेंट और शेयर जरूर करे।  एक पिता अपने बच्चे को हर तरह से खुश रखना चाहता है और उसकी हर ख्वाइश पूरी करता है।  यह हम सब जानते है।  हमे अपने पापा के लिए वह सब कुछ करना चाहिए जो हमसे हो सके।  

अगर आपके पास भी कोई कविता या कोई कहानी है तो उसे हमारे साथ शेयर करे हम आपकी कहानी या कविता को अपने ब्लॉग पर पोस्ट जरूर करेंगे।  आपका अपना ब्लॉग www.idealjaat.com 

धन्यवाद 

आपका नवी 

Comments

Post a Comment