एक पिता और बेटी की कहानी - हर किसी की बेटी की इज्जत करो

एक पिता और बेटी की कहानी 




पिता ने बेटी के सर पर 
हाथ रख कर बोला 

मैं तेरे लिए ऐसा पति खोज कर लाऊंगा 
जो तुझे बहुत प्यार करे 
तेरी भावनाओ का सम्मान करे, 
तेरे सुख दुःख को समझ सके ,
तेरी आँखों में आँसू न आने दे ,
तेरी हर छोटी सी छोटी 
ख्वाईशो को पूरा कर सके 

बेटी ने पूछा:- ऐसा क्यों पापा ?
पिता बोला :- बेटी हर बाप का सपना 
होता है की उसकी बेटी को 
राजकुमार जैसा पति मिले 
जो उसे बहुत प्यार दे 
और उसकी हमेशा खुश रखे 

बेटी :- तो पापा नाना जी ने भी 
आपको मम्मी का हाथ यही सोचकर दिया होगा 
की आप भी राजकुमार हो 

फिर आप मम्मी से हमेशा क्यों लड़ते और 
उन्हें रुलाते हो ,
आप उन्हें कही बाहर भी नहीं ले जाते 
और प्यार भी नहीं करते 
और हमेशा मम्मी पर चिल्लाते रहते हो 
क्या आप अच्छे वाले राजकुमार नहीं हो 

ये सुन पिता को एहसास हुआ की 
मुझे भी किसी ने राजकुमार समझ कर 
अपने कलेजे का टुकड़ा सौपा दिया है 


आज खुद बाप बनने के बाद एहसास हुआ की 
अगर अपने दिल के टुकड़े को सही हाथ में नहीं सौंपा 
तो उसके दिल के टुकड़े हो जायेगे 
जो कोई भी बाप नहीं सह पायेगा 

इसलिए जैसा आप अपनी बेटी के लिए सोचते है 
वैसा ही अपनी पत्नी के लिए सोचिए 
उसे दुःख हुआ तो उसके पिता माता सबको दुःख होगा 

कृपया कर अपने घर की औरतो को भी इज्जत और 
प्यार दीजिये वो भी किसी की बेटी है उसकी राजकुमारी है। 


आपको यह बाप और बेटी के बीच की बात चीत कैसे लगी , यह मैने कही पढ़ी थी और मुझे बहुत अच्छी बात लगी तो सोचा आप लोगो के साथ शेयर करू और आपको भी अच्छी लगे  तो इसे शेयर जरूर करे और आप भी ऐसी कविता और कहानी लिखते है और पोस्ट करवाने चाहते हो तो हमे हमारी मेल पर भेजे npccolguy1@gmail.com हम आपकी उस कहानी और कविता को अपने ब्लॉग में लिखेंगे और पोस्ट करेंगे। आपका अपना ब्लॉग www.idealjaat.com 


धन्यवाद 
आपका नवी 

Comments

Post a Comment