नौकरी करने वालो का जिंदगी का सफर - जब नौकरी मिलेगी तो क्या होगा बॉस की जी हुज़ूरी होगी (जिंदगी की बस यही रखो चाहत बॉस होना चाहिए मस्त)

नौकरी करने वालो का जिंदगी  का सफर 



हर किसी को है नौकरी की चाहत 
जिसको मिले जाये उसको राहत 
जिसको न मिले उसको आफत 
किसी को सरकारी नौकरी की है चाहत 
किसी को  प्राइवेट नौकरी की है चाहत 
लेकिन हर किसी को है नौकरी की चाहत। 

आपने ये जरूर सुना होगा की नौकरी मिलेगी तो क्या होगा 
बदन पर सूट होगा पैर में बूट होगा 
बंगला होगा गाड़ी होगी सलाम के लिए नौकर - चाकर होंगे
और हाथो में गोरी का हाथ होगा । 


पर ये वाला किसी ने नहीं सुना होगा 
जब नौकरी मिलेगी तो क्या होगा 
बॉस की हुज़ूरी होगी 
हां जी की नौकरी होगी, ना जी का घर होगा
और सर पर काम का भार भी होगा।  

छोटे हमे सलाम करेंगे 
और हम अपने से बड़ो को सलाम करेंगे 
बॉस की एक कॉल पर हमे जाना होगा 
उनके हर काम को हां करना होगा। 


एक छुट्टी के लिए भी तरसना होगा 
हर काम के लिए उनकी मंजूरी का इंतजार करना होगा 
उनकी हर बात को अच्छे से सुनना होगा 
और छोटी सी गलती पर भी प्यारे प्यारे शब्दों को सुनना होगा।  

छुट्टी के लिए बहाना बनाना होगा 
और बॉस को उसके लिए समझना होगा 
आप कितनी भी बॉस की हुज़ूरी करलो
बस आपके द्वारा की गयी एक गलती 
और सजा में प्यारे प्यारे श्लोक को सुनना होंगा।
 नौकरी सरकारी होगी या प्राइवेट होगी 
सबकी मिलती जुलती हालत होगी 
क्योकि दोनों की जिंदगी में बॉस की जी हुज़ूरी होगी। 

सब कहते है सरकारी नौकरी आसान होती है 
लेकिन सरकरी वालो से पूछो उनके भी क्या हालत होती है 
दुखड़े हर किसी के एक जैसे होते है 
क्योकि सब बॉस के सताये होते है। 
हम कहते है की ये बॉस की चापलूसी करता है 
अरे चापलूसी करने वाले से पूछो 
उसे क्या क्या दांव पर लगाना पड़ता  है 
 उसकी जिंदगी का यही कठिन पल होता है। 

जिंदगी की बस यही रखो चाहत 
बॉस होना चाहिए मस्त। 
#Wooden Hand Bag For Her👸
#Premium Collection ♥️
#New Arrival 🥰
#Premium Quality 💥
#Limited Stock💯
Price - 1699/-Only ⚡
Only WhatsApp - 8527860859 


🤩Original DragonballZ edition G-SHOCK @Available at best price ever only 4 in stock 
Brand Price - 19999/-
Our Price - 4999/- Only 75%off🤩


आपको हमारी यह कविता पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करे और आप भी ऐसी कविता और कहानी लिखते है और पोस्ट करवाने चाहते हो तो हमे हमारी मेल पर भेजे npccolguy1@gmail.com हम आपकी उस कहानी और कविता को अपने ब्लॉग में लिखेंगे और पोस्ट करेंगे। आपका अपना ब्लॉग www.idealjaat.com 



 
धन्यवाद 


Comments

Post a Comment