BENEFIT OF READING


पढ़ना हमारे लिए जरूरी 

पढ़ने के हमेशा से ही बहुत फायदे हुए है हम यहाँ स्कूल की पढाई की बात नहीं कर रहे है हम बात कर रहे है जो स्कूल और कॉलेज के बाद नौकरी या अपना कोई कारोबार करते है उनमे से कुछ लोगो को Newspaper , Magazine, Novels, Story Books, Blogs etc. हर दिन पढ़ना अच्छा लगता है जिन्हे एक बार पढ़ने की आदत लग जाये वो अपना समय निकल कर एक बार दिन या रात में जरूर पढ़ते है चाहे वो सब ऑफिस में कितने भी बिजी क्यों ना हो फिर भी वो सब पढ़ने  का समय निकल ही लेते है और कुछ लोग तो  पढ़ कर सोते है क्युकी जब तक वो सब पढगे नहीं जब तक उन्हें नींद नहीं है  और कुछ लोगो  को पढ़ना अच्छा नहीं लगता है और जिन्हे पढ़ना अच्छा नहीं लगता उनके पास ना पढ़ने के बहाने  होते है जैसे की उनके पास समय नहीं है  ऑफिस का बहुत काम है,  घर पर बहुत काम होता है, या और बहुत सारे  बहाने होते है न पढ़ने के लकिन उन सभी लोगो को ये नहीं पता की हर दिन पढ़ने के कितने फायदे होते है आज मै उन्हें यही बताने जा रहा की हर दिन पढ़ने के  कितने फायदे होते है!


पढ़ने के फायदे 

जानकारी बढ़ती है -  हर दिन एक बार पढ़ने से आपकी जानकारी बढ़ती है आपको नये नये शब्दों की जानकारी मिलती है आपके दिमाग में नए तरह के आईडिया आते है आपकी सोचने समझने की गतिविधि में बदलाव आता है आप जिंगदी के फैसले आसानी से ले सकते है क्युकी आपको दुनिया की इतनी जानकारी हो जाती  है और एक यूनिवर्सल सच ये भी की आप  जिंदगी में सब कुछ सब कुछ खो सकते हो जैसे नौकरी, व्य्वसाय, घर परिवार , और स्वास्थ्य भी लकिन आपसे आपका ज्ञान, आपकी जानकारी को कोई नहीं छीन सकता है
तनाव और थकान कम -  हर दिन पढ़ने से आपकी दिन भर की थकान आपका ऑफिस का तनाव फैमिली का या कुछ और तनाव हो वो सब कम होने लगता है क्युकी जब आप पढ़ने लगते है चाहे वह Newspaper , Magazine, Novels, Story Books, Blogs etc कुछ भी हो जब आप पढ़ने लगते हो तो आपका ध्यान बस वही होता है और आप धीरे धीरे उसमे खोने लगते हो और आपका तनाव काम होने लगता है इसलिए आपको कुछ न कुछ न कुछ पढ़ना शुरू कर देना चाहिये
बात करने बोलने और लिखने में सफल - जब आप प्रतिदिन पढ़ते हो तो आपको आपकी जीवनशैली में एक सफल परिणाम यह मिलेगा की आप बात करने और बोलने में सफल हो जाओगे क्युकी आपकी सोचने और समझने की सकती इतनी बढ़िया हो  जाएगी की आपको किसी बात करने में कोई हिचक नहीं होगी कुयुकि जब आप पढ़ते हो तो आपको इतना ज्ञान हो जाता है की आपको किसी से बात करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप हर टॉपिक पर किसी से  बात कर सकते हो और जब आप  बात करना और बोलना  सीख जाते हो तो आप आराम से लिख भी सकते हो क्युकी आपको इतना ज्ञान हो जाता है की आपको सब कुछ अच्छा लगता है
अच्छी नींद आना - जब आप रोजाना पढ़ते है तो आप थक जाते  हो आपकी दिमाग  नशे  थक जाती है और आपको अच्छी  नींद आती है  आपने ये पढ़ा होगा कि जब आपको अच्छी नींद नहीं आती है तो आपको कुछ पढ़ लेना चाहिए जैसे Newspaper , Magazine, Novels, Story Books, Blogs etc जिससे आपको अच्छी नींद आती है इसलिए आप अगर थोड़ा समय निकाल  कर पढ़ना चाहिए तो आपको अच्छी  आएगी
अकेलापन दूर करती है -  ये तो आप सब जानते है कि किताबे हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती है और जब से हम कुछ भी पढ़ना शुरू कर देते है  तो वो हमे सहारा देने लगती है और  सबसे अच्छी बात ये है हमारा अकेलापन दूर हो जाता है पढ़ने से हम खुद को  महसूस नहीं करते है
आपको एक बेहतर इंसान बनाती है -  किताब और पढ़ना आपको बेहतर  इंसान बनाती है यह आपकी सोचने समझने की शक्ति को बढाती  है आपका सोचने का नजरिया बदल जाता है और आपके ज्ञान को बढाती है अपने सुना  होगा कि एक ज्ञान है ऐसी चीज़ है जो आप किसी भी उम्र में ले सकते है और यह हमेशा आपके साथ रहती है आपको एक जिम्मेदार इंसान  बनाने में मदद करती है आपको अपनी परिवार के प्रति  जिम्मेदारियों का एहसास होता है और आप एक अच्छे बेहतर इंसान बनते है
सवस्थ रहते है - जब आप पढ़ते है तो आपको अच्छी नींद आती है आप बेहतर इंसान बन  जाते हो आपका अकेलापन दूर होता है और आप खुद को सवस्थ महसूस करोगे

आप कुछ  भी पढ़ सकते है चाहे वह Newspaper , Magazine, Novels, Story Books, Blogs etc पर आपको जो पढोगे उसी से ही आपको सोचने समझने और ज्ञान मिलेगा तो आपको हमेशा प्रेरणा मिलने वाली चीज़े पढ़ने चाहिए जिससे आप अच्छा सोच सको और समझ सको

आप आज से  अपने बिजी समय में से कुछ  समय निकालकर  पढ़ना शुरू कर दे पर आपको जरूर कुछ न कुछ पढ़ना चाहिए आप  ये अपनी HOBBIES बना ले और जिनके बच्चे है उन्हें भी अपने बच्चों को पढ़ने की आदत डलवानी चाहिए कुयकी बच्चे जितना  हर दिन Newspaper , Magazine, Novels, Story Books, Blogs etc पढ़ेंगे तो उनकी बोलने और बात करने में बहुत फरक आएगा और उन्हें किसी से बात करने में कोई परेशानी नहीं होगी और वो सब अच्छे और बुरे की पहचान आसानी से कर सकते है


धन्यवाद
आपका नवी


Comments