Posts

Featured

राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है

Image
राधा कृष्ण जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है    राधा कृष्णा जैसा प्रेम कोई समझ न पाया है  यहां तो सिर्फ हवस में ही प्रेम समाया है इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  यहां राम और लक्ष्मण भाइयो जैसा प्यार कोई समझ नहीं पाया है  जायदाद के लिए भाई ने ही भाई का खून बहाया है  श्रवण के भाव माता पिता के लिए कोई नहीं समझ पाया है  आज कल तो माता पिता को बेटा ही आश्रम में छोड़ कर आया है  हरीशचंद्र जैसा सत्यवादी कोई नहीं कहलाया है  आज कल तो सबने झूठ को ही अपनाया है  एक समय पर कुनबा ही परिवार कहलाया है  आज कल तो माता  पिता से अलग होकर ही परिवार भाया  है  सीता माता  जैसी स्त्री ने पति धर्म निभाया है  आज कल की स्त्रियों ने तलाक लेकर पति से छुटकारा पाया है  भगत सिंह जी ने  शहीद होकर  आज़ादी का मतलब  समझाया है  पर आज कल की राजनीती ने हमे फिर से गुलाम  बनाया है रानी लक्ष्मीबाई ने महिलाओ को लड़ना सिखाया है  आज उसी सीख से महिलाओ ने देश में अपना सम्मान बढ़ाया है  एक समय  राजाओ ने आपस में लड़कर देश को गुलाम बनवाया है  और आज राजनीती ने जनता को अपना गुलाम बनाया है  इस कलयुग की माया कोई समझ न पाया है।  उम्मीद करता हूँ आप

मेरे प्रभु राम से अयोध्या फिर से जगमगाई है - Shree Ram Bhajan

Image
मेरे प्रभु राम से अयोध्या फिर से जगमगाई है  अयोध्या फिर से जगमगाई है  मेरे प्रभु राम जी की छवि फिर से मन भाई है  सनातन धर्म की भारत में फिर से लहर दौड़ आई है  मिलकर बोलो सिया राम जय जय राम  मेरे प्रभु राम जय जय राम  राम लला हमारे फिर से अयोध्या गर्भ में आये है  इनकी रूप रेखा देख कर आँखों में नमी आये है  भक्तो के दिल में प्रभु राम समाये है  अगर आप को भी प्रभु राम को पाना है  तो हनुमान बनकर दिखाना है  वही हनुमान है जो सबसे महान भक्त कहलाये है  और प्रभु राम को अपने सीने में हमेशा के लिए समाये है  हम कहते है की मेरे प्रभु राम आये है  वो भगवन है भक्तो  भक्तो के बुलाने से दौड़े चले आते है  चाहे राम के रूप में आये कृष्ण के रूप  पर भक्तो पर कष्ट कभी आने नहीं देते है  मिलकर बोलो सिया राम जय जय राम  मेरे प्रभु राम जय जय राम  मेरे प्रभु राम का राजनीती मुद्दा ना बनाओ  बस दिल से प्रभु श्री राम के गुण  गाओ  क्या पता कब प्रभु राम की आप पर नज़र पड़  जाए  और आपकी भी किस्मत पलट जाए   आप को भी प्रभु श्री के चरणों में स्थान मिल जाए  अयोध्या जाने की क्या जरूरत है  आप घर से प्रभु राम  को दिल से याद करना  घर में

Arrange Marriage

Image
Arrange Marriage  जिन्हे हम जानते भी नहीं थे  उन्हें अपना जीवन साथी बनाया है हमने  इस रिश्ते को दिल से अपनाया है हमने  परिवार की ख़ुशी में खुद को ढाला है हमने  जब ही तो इस Arranged Marriage दिल से निभाया है हमने  उस अजनबी के साथ जीवन भर रहने की कशम खाई है हमने   बचपन से जिन माता पिता के साथ रहे एक झटके में ही उनसे दूर हो गए  देखते ही देखते उनके घर भी एक माता पिता और बन गए  कोई उन्हें सास ससुर कहता है  उन्हें माता पिता के रूप में अपनाया है हमने  कुछ महीने तो जी नहीं लगता है  मन करता है यहाँ से भाग जाऊं  अपने बचपन के माता पिता के पास लौट जाऊ  फिर इस दिल को संभालना पड़ता है  आंसूं बहाकर खुद को रोकना  पड़ता है  माँ के कहने पर हर रिश्ते को गहराई से जाना है हमने  इस सफर में हमसफ़र अच्छा मिल जाए तो  सारे गीले सिकवे मिट जाते है  हर कठिन सफर को सरलता से पार कर लेते है  क्योकि उस हमसर ने कभी गले लगा कर समझाया हमें  कभी गोदी में लिटाकर इन अश्को को हटाया  है उसने  तो कभी अपने माता पिता के सामने हमको पलकों पर बिठाया है उसने   इस तरह  यह ज़िन्दगी अच्छी कट जाती है  बस खुद को समझाना पड़ता  है  कुछ गलत फैसले

वो भी दिन क्या दिन थे (wo bhi kya din the)

Image
 

राजनीति का कोई न होता धर्म — भारत की बेटी की इज्जत शर्मशार होती हुई

Image
राजनीति का कोई न होता धर्म   राजनीति का कोई न होता धर्म  ये कभी नही करते अपने कर्म  लोगो के लिए न है इनमे कोई शर्म कसम खाते है देश के लिए  और इस देश की नही है इन्हे फिक्र  कभी मरते है देश के जवान  कभी सड़क पर उतर आते है किसान और इस बार तो हो गई है हद एक लड़की की इज्जत की निकाली सरेआम परेड   न आई किसी को शर्म ना आई किसी को लज्जा शर्मसार हो गई भारत की बेटी की लज्जा यह सब देखकर कांप उठती इंसान की रूह इस खबर को नहीं दिखाता है कोई बस न्यूज में चलता है सीमा हैदर और ज्योति मौर्य की खबर यहां लव जिहाद के उठते है मुद्दे पर एक बेटी के लिए नहीं आती कोई खबर जागो भाईयो जागो अब इंसानियत के लिए जागो सरकार कोई भी हो हक हमारा है अपनी आवाज उठाने के लिए अधिकार हमारा है न किसी के आगे झुकेंगे न किसी के आगे टेके घुटने हम सब मिलकर सरकार से मांगे जवाब  आओ करे राजनीति का हिसाब  बेटियो को दिलाए इंसाफ  एक भारत का करे निर्माण  सब रहे सुरक्षित सबको मिले इंसाफ और सबका हो विकास । धन्यवाद  आपका नवी

PEOPLE WHO KEEP THINKING ALL THE TIME - जो व्यक्ति हर समय सोचते रहते है वह एक बारे जरूर पढ़े

Image
जो व्यक्ति हर समय सोचते रहते है  वह एक बारे जरूर पढ़े  एक बार चीन के हिस्से में बहुत बड़ा  मठ था उस मठ में लगभग 500 भिक्षु रहते थे।  वह सब अपने गुरु के मार्गदर्शन में खुद को पहचानने का प्रयास कर रहे थे।  एक दिन एक लड़का उस मठ में शिष्य बनने के लिए आया उसे गुरु से मुलाकात की और गुरु से कहा की मैं खुद जानना चाहता हूँ ,  मैं सच की तलाश कर रहा हूँ और मैं जानना चाहता हूँ की सच क्या होता है  गुरु ने उस लड़के के तरफ देखा और कहा की तुम सच जानना चाहते हो तो तुम्हे अपना पूरा जीवन दांव पर लगाना होगा और फिर भी यह नहीं कहा जा सकता की इस जीवनकाल में तुम सच का पता लगा सकते हो या नहीं।  गुरु ने कहा की क्या तुम इसके लिए त्यार हो , यह सुनकर उस शिष्य ने कहा की गुरु जी मैं यहाँ पीछे मुड़ने के लिए नहीं आया हूँ।  मैं इसके लिए त्यार हूँ तो गुरु ने कहा अगर ऐसा है तो एक काम करो इस मठ में पांच सो भिक्षु है तुम उनके लिए चावल कूटने का काम करो तुम सुबह से लेकर शाम तक चावल कूटने का काम करते रहो और जब तुम थक जाओ तो तुम सोने चले जाओ और फिर उठ कर तुम चावल कूटने का काम शुरू कर दो इस तरह तुम हर सुबह बस यही काम करते रहो इसके

पहले माँ के सामने सर झुकाओगे या फिर भगवान् के सामने (Mother or God)

Image
अगर आपसे पूछा जाये की सबसे  पहले माँ के  सामने सर झुकाओगे या फिर भगवान्   के सामने  आप सबसे पहले अपनी माँ के सामने सर झुकाओगे क्योकि माँ ही तो आपकी पहली गुरु होती है और माँ ही तो आपकी जन्मदाता होती है आपके जन्म लेने के बाद आपको सब कुछ तो माँ ही सिखाती है कि चलना कैसे है खाना कैसे है और रहना कैसे है और भगवन कौन है अगर माँ ही आपको नहीं सिखाती और बताती  की भगवान कौन है तो आपको कैसे पता लगता है की भगवन कौन है।  आपके लिए सबसे पहले आपकी माँ ही भगवान का रूप है और आप इस बात को झुठला नहीं सकते है।  और न ही इस बात का भगवान इंकार कर सकते है।  क्योकि भगवान ने ही तो माँ को सबसे पहले ये दर्जा दिया है।    माँ से इतना प्यार क्यों करते है सब  ऊपर दिए बातो से हमें ये एहसास हो  गया है की माँ ही हमारी जन्मदाता है और हमें  हमारी जीवनशैली में हमारी माँ ही हमें सब कुछ सिखाती है वो हमेशा हमारी फ़िक्र करती है बचपन से लेकर जवानी तक एक माँ ही तो है जो हमारी फ़िक्र करना नहीं छोड़ सकती है। माँ ही तो हमें पापा की पिटाई से बचाती है।  माँ के लिए तो हम जितने अलफ़ाज़ लिखे वह भी कम पड़  जाते है। एक माँ ही तो है जो हमें देख कर